Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dream Girl 2: ड्रीम गर्ल 2 को लेकर आयुष्मान के पिता ने की थी ये भविष्यवाणी, बोले- काश आज वह देख पाते ये फिल्म

    Dream Girl 2 आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हाल ही में अपनी फिल्म की सक्सेस के बीच अपने पिता को याद कर आयुष्मान खुराना थोड़े मायूस हो गए। उन्होंने बताया की ड्रीम गर्ल को लेकर उनके पिता ने उन्हें क्या कहा था।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Mon, 28 Aug 2023 02:50 PM (IST)
    Hero Image
    Dream Girl 2 Actor Ayushmann Khuranna Gets Emotional । Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार फैंस को अनन्या पांडे की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर देखने को मिली। फिल्म में आयुष्मान खुराना ने 'पूजा' बनकर हर फैन के दिल की घंटी बजा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 40.71 करोड़ की टोटल कमाई कर ली है। 'ड्रीम गर्ल 2' आयुष्मान खुराना के करियर की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने डबल डिजिट के साथ शानदार ओपनिंग की है।

    फैंस द्वारा फिल्म को मिल रहे प्यार से एक तरफ जहां आयुष्मान खुराना काफी खुश हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वह इस बात को सोचकर काफी मायूस भी हैं कि उनके पिता पी. खुराना उनकी सबसे सफल फिल्म को नहीं देख सके।

    पिता को मुझ पर गर्व होता- आयुष्मान खुराना

    आयुष्मान खुराना के पिता का निधन इस साल 19 मई को हुआ था। एक्टर और उनके भाई अपारशक्ति खुराना दोनों ही अपने पिता के काफी करीब थे। उनके पिता पेशे से ज्योतिषाचार्य थे। ड्रीम गर्ल 2 की सफलता के बीच आयुष्मान ने अपने पिता पी. खुराना को याद करते हुए कहा

    काश मेरे पिता इसका अनुभव करने के लिए आज यहां होते। ड्रीम गर्ल उनकी पसंदीदा फिल्म थी। उन्हें इस बात पर बहुत गर्व था कि मैंने कैसे कुछ अलग करने का प्रयास किया। मुझे याद है कि फिल्म देखते समय वह रो पड़े थे। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि फिल्म सफल होगी। काश वह ड्रीम गर्ल 2 भी देख पाते।

    पिता मेरे सबसे बड़े सपोर्टर थे- आयुष्मान खुराना

    आयुष्मान खुराना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मुझे पता है कि उन्हें मेरे चेहरे पर वही मुस्कान देखना जरूर पसंद आया होगा। उनकी मुस्कान बहुत ही प्रभावशाली थी। वह मेरे सबसे बड़े समर्थक थे। आज मैं जो भी हूं, ये उनके अटूट विश्वास ने ही मुझे बनाया है।

    उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपने भाग्य का निर्माता खुद हूं और मुझे हमेशा वही करना चाहिए जो मेरा दिल कहता है। मैं जानता हूं कि वह ऊपर से मुझे आशीर्वाद दे रहे है। उनके गहन शब्द मुझे हमेशा याद रहेंगे 'बेटा पब्लिक की नब्ज समझो''।