Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राखी सावंत ने दिया रणवीर के I Love You का ऐसा जवाब, Video वायरल

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 15 Feb 2019 12:00 PM (IST)

    रणवीर को ये बात हजम नहीं हुई और उन्होंने कह दिया कि राखी तो रॉकस्टार हैंl रणवीर इतने पर ही नहीं रुके और राखी को आई लव यू तक कह डालाl ...और पढ़ें

    Hero Image
    राखी सावंत ने दिया रणवीर के I Love You का ऐसा जवाब, Video वायरल

    मुंबईl फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत ने वेलन्टाइन डे पर रणवीर सिंह के लिए एक ख़ास काम किया है l फिल्म गली ब्वॉय के रिलीज होने के अवसर पर उन्होंने अपने शरीर पर एक टैटू बनवाया है, जोकि रणवीर सिंह के नाम का है और इसके अलावा उन्होंने इस वीडियो में रणवीर सिंह की जमकर सराहना भी की हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि रणवीर सिंह की वैलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म गली बॉय रिलीज़ हुई हैl इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्ट की भी अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया हैl हाल ही में एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने राखी सावंत की जमकर सराहना की थीl जिसका उत्तर देते हुए राखी सावंत ने चिर परिचित अंदाज में रणवीर के नाम का टैटू बनवाया हैl इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि यह टैटू परमानेंट है या टेम्परेरी ।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

    गौरतलब है कि हाल ही में रणवीर सिंह ने एक शो में राखी को आई लव यू तक कह डाला हैl रणवीर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गली बॉय का प्रमोशन कर रहे हैं और इसी दौरान वो टीवी के एक चैट शो ‘स्टेरी नाईट 2’ में गए थे l वहां शो के होस्ट से ही रणवीर सिंह ने सवाल कर लिया कि अब तक शो में जितने भी लोग आये हैं उनमें सबसे बुरा उनको कौन लगा?

    इस पर होस्ट ने जवाब दिया कि राखी सावंत सबसे बुरी थींl रणवीर को ये बात हजम नहीं हुई और उन्होंने कह दिया कि राखी तो रॉकस्टार हैंl रणवीर इतने पर ही नहीं रुके और राखी को आई लव यू तक कह डालाl

    यह भी पढ़ें: Happy Valentine Day: पिंक प्रियंका के प्यार का पैगाम, सीधे अमेरिका से