राखी सावंत ने दिया रणवीर के I Love You का ऐसा जवाब, Video वायरल
रणवीर को ये बात हजम नहीं हुई और उन्होंने कह दिया कि राखी तो रॉकस्टार हैंl रणवीर इतने पर ही नहीं रुके और राखी को आई लव यू तक कह डालाl ...और पढ़ें

मुंबईl फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत ने वेलन्टाइन डे पर रणवीर सिंह के लिए एक ख़ास काम किया है l फिल्म गली ब्वॉय के रिलीज होने के अवसर पर उन्होंने अपने शरीर पर एक टैटू बनवाया है, जोकि रणवीर सिंह के नाम का है और इसके अलावा उन्होंने इस वीडियो में रणवीर सिंह की जमकर सराहना भी की हैl
गौरतलब है कि रणवीर सिंह की वैलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म गली बॉय रिलीज़ हुई हैl इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्ट की भी अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया हैl हाल ही में एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने राखी सावंत की जमकर सराहना की थीl जिसका उत्तर देते हुए राखी सावंत ने चिर परिचित अंदाज में रणवीर के नाम का टैटू बनवाया हैl इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि यह टैटू परमानेंट है या टेम्परेरी ।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि हाल ही में रणवीर सिंह ने एक शो में राखी को आई लव यू तक कह डाला हैl रणवीर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गली बॉय का प्रमोशन कर रहे हैं और इसी दौरान वो टीवी के एक चैट शो ‘स्टेरी नाईट 2’ में गए थे l वहां शो के होस्ट से ही रणवीर सिंह ने सवाल कर लिया कि अब तक शो में जितने भी लोग आये हैं उनमें सबसे बुरा उनको कौन लगा?
.jpg)
इस पर होस्ट ने जवाब दिया कि राखी सावंत सबसे बुरी थींl रणवीर को ये बात हजम नहीं हुई और उन्होंने कह दिया कि राखी तो रॉकस्टार हैंl रणवीर इतने पर ही नहीं रुके और राखी को आई लव यू तक कह डालाl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।