Do Baaraa Trailer Released: 12 साल के बच्चे की जान बचाने निकली तापसी पन्नू, दिमाग हिला देगा अनुराग कश्यप की दोबारा का ट्रेलर
Do-Baaraa Trailer Released अनुराग कश्यप की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म दोबारा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में तापसी पन्नू अतीत में जाकर एक 12 साल के लड़के की जान बचाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन इसके चलते उनकी पूरी फैमिली मुश्किल में फंस जाती है।

नई दिल्ली, जेएनएन।Do Baaraa Trailer Released: एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्म शाबाश मिट्टू को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अभिनेत्री पूर्व भारतीय महिला टीम की कैप्टन मिताली राज की भूमिका निभाई है। इसी बीच जानकारी आ रही हैं कि, एक्ट्रेस की नए जमाने की थ्रिलर फिल्म दोबारा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये ट्रेलर में थ्रिलर के साथ-साथ फिल्म की सस्पेंस से भरी कहानी भी दिख रही हैं।
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि फिल्म की कहानी 26 साल पहले हुए एक मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिख रही हैं। इस उलझी हुई कहानी के पीछे रहस्य को सुलझाने के लिए तापसी पन्नू भड़कती हुई दिख रही हैं और वो एक 12 साल के बच्चे की जान बचाने के लिए भी संघर्ष करती हुई नजर आ रही हैं।
यहां देखें ट्रेलर
स्पेनिश फिल्म का रीमेक है दोबारा
दोबारा में तापसी पन्नू एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अलग-अलग दशकों में दो लोगों के बीच फंस जाती हैं। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म दोबारा साल 2018 में रिलीज हुई स्पेनिश भाषा की फिल्म ओरोल पाउलो का आधिकारिक रीमेक है।
View this post on Instagram
लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हो चुकी है फिल्म
आपको बता दें, अनुरग कश्यप की इस फिल्म प्रीमियर पिछले महीने 23 जून को लंदन में आयोजित हुए फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। जानकारी के अनुसार फिल्म का प्रीमियर मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में भी किया गया था।
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी दोबारा
इस नए जमाने की थ्रिलर फिल्म का निर्माण एकता कपूर की कल्ट मूवीज, सुनील खेत्रपाल की एथेना और गौरव बोस ने साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये थ्रिलर फिल्म 19 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अपको बता दें, तापसी पन्नू दोबारा के साथ अनुराग कश्यप के साथ तीसरी बार काम कर रही हैं। इससे पहले वो थप्पड़ और मनमर्जियां में उनके साथ काम कर चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।