जानिए हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम कैसे बने हीरो..
हाल ही में यशराज बैनर की एक फिल्म आई थी 'मेरे डैड की मारुति'। उसमें हीरो के रोल में थे साकिब सलीम। साकिब दिल्ली से हैं और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फेम हुमा कुरैशी के भाई हैं। साकिब के मायानगरी आने और फिल्मों में काम मिलने की कहानी बिल्कुल फिल्मी है। वे बताते
नई दिल्ली। हाल ही में यशराज बैनर की एक फिल्म आई थी 'मेरे डैड की मारुति'। उसमें हीरो के रोल में थे साकिब सलीम। साकिब दिल्ली से हैं और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फेम हुमा कुरैशी के भाई हैं।
साकिब के मायानगरी आने और फिल्मों में काम मिलने की कहानी बिल्कुल फिल्मी है। वे बताते हैं, 'मैं इस इंडस्ट्री में अपनी गलफ्रेंड के चलते आ सका। मैं दिल्ली में अच्छा-भला मॉडलिंग कर रहा था। उसी दौरान मेरी गर्लफ्रेंड की जॉब मुंबई में लग गई। उसी दौरान उसने मुझे बताया कि अगर अपने रिश्ते को बरकरार रखना है, तो मुंबई आ जाओ। मैंने उसकी बात मान तीन साल पहले मुंबई आ गया। हालांकि मुंबई आने के बावजूद हम दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन चल नहीं सका। दो महीने बाद ही हमारा ब्रेक-अप हो गया। खैर, मैं टूटा नहीं और करियर पर ध्यान दिया। अब आगे 'बॉम्बे टॉकिज' आएगी। इसे चार निर्देशकों ने मिल कर बनाया है। मैं करन जौहर द्वारा निर्देशित कहानी का हिस्सा हूं। मुझे जब वह रोल ऑफर हुआ, तो मेरी बोलती बंद हो गई। जिस करण जौहर की 'कुछ कुछ होता है' के देखते हुए मैं बड़ा हुआ, उसी की फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। मैंने बिना देर किए उस फिल्म के लिए हां कह दी।
मैं मॉडलिंग पृष्ठभूमि से हूं। लिहाजा अदाकारी से दूर-दूर का वास्ता नहीं रहा है। मेरी ट्रेनिंग फिल्मों में काम करते हुए ही हो रही है। 'मेरे डैड की मारुति' में राम कपूर जैसे कलाकार के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा। वैसे फिल्म की शूटिंग के पहले दिन मैं उनसे काफी डरा हुआ था, लेकिन वे मेरे पास आए। बोले, 'हे, बोल क्या बोलता है? लस्सी पिएगा? कुछ खाएगा? कुछ मंगवाऊं तेरे लिए?' उनकी बातों से मैं कुछ हद तक सामान्य हुआ। बाद में पता चला कि वे वैसे ही हैं। सबके साथ उनका व्यवहार एक सा रहता है। उनकी यह बात मुझे बहुत पसंद आई। मैं भी अब सबके साथ बड़ी सरलता से पेश आता हूं। उन्होंने अदाकारी के कई टिप्स भी दिए, जो मुझे खूब हेल्प कर रहे हैं।'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।