Bollywood Diwali Parties: बच्चन, खान, जौहर, मल्होत्रा और कपूर के घर मनाई जाती है सबसे बड़ी दिवाली पार्टी
Bollywood Diwali Parties बॉलीवुड के कई कलाकार शानदार अंदाज में दिवाली मनाते हैंl त्यौहार के इस अवसर पर हम यादों की गलियों में जाकर कुछ पुरानी और बड़ी दिवाली पार्टी के बारे में आपको बता रहे हैंl बॉलीवुड के कई कलाकार बड़ी दिवाली पार्टियां दिया करते हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl कोरोना वायरस के चलते इस वर्ष बॉलीवुड के कलाकार छोटे स्तर पर दिवाली मना रहे हैंl हालांकि बॉलीवुड के कई कलाकार शानदार अंदाज में दिवाली मनाते रहे हैंl त्यौहार के इस अवसर पर हम यादों की गलियों में जाकर कुछ पुरानी और बड़ी दिवाली पार्टी के बारे में आपको बता रहे हैंl बॉलीवुड के कई कलाकार बड़ी दिवाली पार्टियां दिया करते हैl
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन एक अहम नाम हैl अमिताभ बच्चन और उनका परिवार दिवाली की सबसे बड़ी पार्टी देता हैl पिछले वर्ष अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में शाहरुख खान, गौरी, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, कटरीना कैफ जैसे कलाकार नजर आए थेl पिछले वर्ष दिवाली पर ऐश्वर्या राय के मैनेजर अर्चना सदानंद का हाथ जल गया था और उनके ड्रेस में आग लग गई थीl शाहरुख खान और ऐश्वर्या ने अर्चना की सहायता की थीl कोरोना वायरस के चलते इस वर्ष बच्चन परिवार कोई बड़ा आयोजन नहीं कर रहा हैl उनके परिवार में निधन होने के चलते भी वह दिवाली नहीं मना रहे हैंl
View this post on Instagram
करण जौहर
पिछले वर्ष करण जौहर ने दिवाली के अवसर पर सारा अली खान, जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन के साथ स्पेशल दिवाली फोटो शूट कराया था और सब ने बहुत खूबसूरत ड्रेस पहनी थीl इस वर्ष करण जौहर ने तय किया है कि वह छोटी दिवाली पार्टी मनाएंगे और वह भी गिने-चुने दोस्तों के साथl पिछले हफ्ते उनके घर करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, महीप कपूर और मनीष मल्होत्रा आए थेl
View this post on Instagram
शाहरुख खान
शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी ने 2018 में दिवाली पार्टी दी थीl गौरी ने पूरे घर को सजाया थाl उन्होंने कई दीए और मोमबत्ती जलाई थीl साथ ही उन्होंने शाहरुख खान सुहाना और अबराम के साथ फोटो भी खिंचाई थीl उनके घर आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलिन फर्नांडीस और काजोल जैसे कलाकार आए थेl काजोल ने शाहरुख खान के साथ फोटो भी खिंचाई थीl
View this post on Instagram
मनीष मल्होत्रा
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी शानदार दिवाली पार्टी देते हैंl उनकी दिवाली पार्टी में पिछले वर्ष शिल्पा शेट्टी, ताहिरा कश्यप, करण जौहर, नुशरत भरुचा और पूजा हेगड़े जैसे कलाकार नजर आए थेl मनीष अपने मेहमानों का स्वागत अच्छे खान-पान से करते हैंl कई कलाकारों ने एक साथ सेल्फी भी खिंचाई थीl एक वीडियो में सोफी चौधरी ने अपने प्रशंसकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी थीl
View this post on Instagram
एकता कपूर
एकता कपूर भी दिवाली की शानदार पार्टियों का आयोजन करती हैl वह टीवी इंडस्ट्री के अपने दोस्तों को बुलाती हैl इस वर्ष कोरोना के चलते वह दिवाली पार्टी का आयोजन नहीं कर पाईl हालांकि उन्होंने कुछ खास दोस्तों को घर पर बुलाया थाl इनमें मौनी रॉय, हिना खान, मृणाल ठाकुर, अनिता हसनंदानी, उर्वशी ढोलकिया और सनाया ईरानी जैसे कलाकार शामिल हैl
आनंद पंडित
फिल्म निर्माता आनंद पंडित भी दिवाली पार्टी देते हैंl पिछले वर्ष उनके घर में कार्तिक आर्यन, बिपाशा बसु, नील नितिन मुकेश, जितेंद्र और अजय देवगन दिवाली के अवसर पर पहुंचे थेl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।