Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Divya Seth को आई बेटी की याद, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लिखा- 'मैं बहादुर बनने का वादा करती हूं'

    Updated: Sun, 18 Aug 2024 12:56 PM (IST)

    दिव्या सेठ (Divya Seth) के ऊपर दुखों को पहाड़ टूटा था। अभिनेत्री ने अपनी महज 24 साल की बेटी मिहिका शाह (Mihika Shah Death) को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया । उनके देहांत की जानकारी खुद मिहिका की मां और एक्ट्रेस दिव्या सेठ ने सोशल मीडिया पर दी थी। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने पोस्ट साझा किया है ।

    Hero Image
    दिव्या सेठ का पोस्ट ( फोटो इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या सेठ शाह को दिल धड़कने दो, जब वी मेट जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को हमेशा के लिए खो दिया।

    महज 24 साल की उम्र में मिहिका का निधन का हो गया। एक्ट्रेस आए दिन अपनी बेटी की याद में फोटोज साझा करती रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। दिव्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी लाडली की याद में एक पोस्ट साझा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्या सेठ ने बेटी संग शेयर की फोटो

    दिव्या सेठ ने बेटी के गम से नहीं ऊबर पा रही हैं। उनका दर्द हालिया पोस्ट में साफ नजर आ रहा है। शनिवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर की है और लिखा-  "जब मैं तुम्हें देखती हूं, तो मुझे सबसे शुद्ध प्यार दिखाई देता है, जिसे मैंने कभी नहीं देखा है। हर घायल आत्मा आपके पास अपना रास्ता खोज लेती है। आपकी देखभाल में, वे ठीक हो जाते हैं और बढ़ते हैं, दिव्या, भगवान उपहार, ऊपर से मेरा आशीर्वाद, पृथ्वी पर 8.1 अरब लोगों में से किसका प्यार आंख से अधिक मजबूत है, मां, आप मेरे लिए आदर्श मां हैं, मेरी डिबी, मैं आपसे प्यार करता हूं। मिहिका।”

    यह भी पढ़ें- बेटी की याद में Divya Seth का रो-रोकर बुरा हाल, मिहिका के निधन के 7 दिन बाद शेयर किया भावुक पोस्ट

    उन्होंने आगे लिखा, “इस जीवनकाल में कोई भी या कोई भी मुझे उतना प्यार नहीं करेगा जितना आपने मिहिका किया। मुझे आशा है कि आप मुझे देख सकते हैं, मैं बहादुर होने का वादा करती हूं, मैं वह सब कुछ करूंगी जो हमने योजना बनाई है। समुद्र तट पर मिलते हैं. और जंगल में प्रिये। अब प्रकाश में,'' इसके बाद अनन्त इमोजी।

    सेलेब्स ने किया रिएक्ट

    इस पोस्ट पर फैंस और कई सेलेब्स ने कमेंट् किए हैं। आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, अनुष्का रंजन और अहाना कुमरा ने लाल दिल वाले इमोजी बनाया है, जबकि रोनित बोस रॉय ने लिखा, "भगवान भला करे"। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिहिका को पहले बुखार आया और बाद में दौरा पड़ा था, जिससे उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई। 

    यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस Divya Seth पर टूटा दुखों का पहाड़, 24 साल की उम्र में बेटी का हुआ निधन