दिव्या भारती के पिता ओमप्रकाश भारती का निधन, साजिद नाडियाडवाला ने बेटे की तरह अंतिम समय तक निभाया साथ
ओमप्रकाश भारती के निधन की खबर साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वरदान खान नाडियाडवाला ने शेयर की है। ओमप्रकाश भारती का निधन 30 अक्टूबर को हुआ इस दौरान ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती के पिता ओम प्रकाश भारती का निधन हो गया है। ओम प्रकाश भारती के निधन की खबर साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वरदान खान नाडियाडवाला ने शेयर की है। ओम प्रकाश भारती का निधन 30 अक्टूबर को हुआ, इस दौरान साजिद नाडियावाला भी दिव्या भारती के पिता के साथ मौजूद थे।
दिव्या भारती के पिता की तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं थी। जिसके चलते उनका निधन हो गया। ओम प्रकाश भारती के निधन की दुखद खबर साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वरदान खान नाडियाडवाला ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। वरदान खान नाडियाडवाला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ओम प्रकाश भारती के साथ अपनी और साजिद के साथ की तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हम आपको बहुत मिस करेंगे डैड'।
दिव्या भारती के निधन के बाद साजिद नाडियाडवाला दिव्या के माता- पिता को अपने माता- पिता की तरह ही मानते थे। ऐसे में दिव्या के पिता के अंतिम समय में साजिद नाडियाडवाला उनके साथ ही थे। साजिद नाडियाडवाला ने एक बेटे की तरह ही ओम प्रकाश का साथ निभाया और बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक वो उनकी अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए थे।
बता दें कि दिव्या भारती बॉलीवुड अभिनेत्री थीं। उन्होंने बहुत कम समय में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में खुद का नाम शुमार कर लिया था। दिव्या भारती ने अपने करियर के पीक पॉइंट पर महज 19 साल की उम्र में ही साजिद नाडियावाला के साथ शादी कर ली थी। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद साल 1993 में दिव्या भारती का निधन हो गया था। दिव्या भारती की मौत अब तक एक गुत्थी बनी हुई है। कई खबरों में कहा गया कि दिव्या ने आत्महत्या की है। तो वहीं कई लोगों ने कहा कि दिव्या हादसे का शिकार हुई हैं। तो वहीं कई लोगों ने दिव्या भारती की मौत का जिम्मेदार साजिद नाडियाडवाला को ही माना था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।