Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Divvya Chouksey Passes Away: कैंसर से जंग हारी एक्ट्रेस दिव्या चौकसे, जाने से पहले लिखा-'मौत के बिस्तर पर हूं'

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jul 2020 08:25 AM (IST)

    Divvya Chouksey Passes Away बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या चौकसे ने भी इस दुनिया का साथ का छोड़ दिया। साल 2016 में है अपना दिल तो आवारा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

    Divvya Chouksey Passes Away: कैंसर से जंग हारी एक्ट्रेस दिव्या चौकसे, जाने से पहले लिखा-'मौत के बिस्तर पर हूं'

    नई दिल्ली, जेएनएन। Divvya Chouksey Passes Away: बॉलीवुड में इस वक्त परिस्थिति अच्छी नहीं चल रही है। एक के बाद एक कई दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं, अमिताभ बच्चन समेत कई कलाकार कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे हैं। इस बीच एक और बुरी ख़बर सामने आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या चौकसे ने भी इस दुनिया का साथ का छोड़ दिया है। साल 2016 में 'है अपना दिल तो आवारा' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली दिव्या कैंसर से जंग लड़ रही थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्या के को-स्टार साहिल आनंद ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम से बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'दिव्या तुम अपने भैया को बहुत याद आओगी। तुम्हारा पैशन, तुम्हारे सपने,  तुम्हारा बेहतरीन व्यवहार, हमारी इंडस्ट्री को लेकर तुम्हारी सकारात्मक सोच किसी और से नहीं मिलती है। हमें मिलना था, लेकिन भगवान ने तुम्हारे लिए शायद कुछ और प्लान बना लिए थे। मुझे इस बात का भरोसा है कि तुम अब एक बेहतर जगह पर हो और शांति में।... तुम हमेशा हमारी यादों और दिलों में जिंदा रहोगी।' 

    दिव्या ने इस दुनिया को अलविदा कहने से पहले एक इमोशनल-सा नोट लिखा है। उन्होंने अपने इंस्टास्टोरी पर लिखा, 'जो मैं बताना चाहता हूं, उसके लिए शब्द पर्याप्त नहीं होगा। कुछ कम या ज्य़ादा, लेकिन महीने से मैं गायब हूं और बहुत सारे मेसैज की बमबारी हो रही है। दोस्तों!, अब समय आ गया है, जब मैं आपको लोगों को बताऊं। मैं इस वक्त मौत के बिस्तर पर हूं। बुरा हुआ। मैं मजबूत हूं। अब कोई सवाल नहीं। भगवान जानता है कि आप लोग मेरे लिए कितने मायने रखते हैं।'

    आपको बता दें कि दिव्या ने लंदन से एक्टिंग का कोर्स किया था। इसके बाद वह लंबे समय तक मॉडलिंग में सक्रिय रही। उन्होंने कई टीवी शोज़ और फ़िल्मों में काम किया। उनके जाने के बाद से फैंस में दुख की लहर है। सोशल मीडिया पर लोग दिव्या को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।