Move to Jagran APP

दिशा पटानी की खुली ड्रेस पर कमेंट करने वालों को मिला ये तगड़ा जवाब

अपने फ्रस्ट्रेशन से किसी की जिन्दगी मत खराब करो। दिशा का ये पूरा बयान आप इस पोस्ट से पढ़ सकते हैं -

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Fri, 24 Feb 2017 05:31 PM (IST)Updated: Sat, 25 Feb 2017 09:21 AM (IST)
दिशा पटानी की खुली ड्रेस पर कमेंट करने वालों को मिला ये तगड़ा जवाब

मुंबई। दिशा पटानी वैसे तो अक्सर ही अपने बोल्ड अंदाज़ वाली तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती हैं लेकिन इस बार अपनी एक ड्रेस को लेकर मचे बवाल पर दिशा ने उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।

दरअसल दिशा पिछले दिनों हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जो ड्रेस पहनकर गई थी उसकी तस्वीरें जैसे ही बाहर आई सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया। लोगों ने दिशा की ड्रेस को काफी रिवीलिंग बताते हुए उन्हें बुरे बुरे कमेंट्स करने शुरू कर दिए। हाल ही में जब अवॉर्ड्स टीवी पर दिखाए गए उसके बाद से दिशा को बुरी तरह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। आखिर दिशा ने चुप्पी तोड़ी और अपने इंस्टाग्राम पर एक तगड़ा बयान जारी किया। दिशा ने लिखा है कि ढोंगीपन छोड़ कर लोग अपने दिमाग के दरवाजे खोले।

नया गाना : जून से हुआ December, आलिया के सामने वरुण हुआ Surrender 

दिशा ने लिखा कि हाल ही में रेप से जुडी कई ख़बरें पढ़ी। जिस देश में देवी को पूजा जाता हो वहां लोग अपनी हदें पर कर जानवर बन रहे हैं जो शर्म की बात है। औरत के बदन पर कौन सी जगह ढकी जाय ये जज करना तो आसान है लेकिन लोगों को इस बात पर शर्म नहीं आती जब वो उन जगहों को दिखाते हैं जिन्हें वो ढकने के लिए कहते हैं। जागो। अपने फ्रस्ट्रेशन से किसी की जिन्दगी मत खराब करो। दिशा का ये पूरा बयान आप इस पोस्ट से पढ़ सकते हैं -

 

भोजपुरी हीरोइन शुभी शर्मा का होने जा रहा है स्वयंवर 

दिशा पटानी की चर्चा अक्सर टाइगर श्रॉफ की दोस्ती की वजह से भी होती है। वैसे उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म एम् एस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी और हाल में आई कुंग फू योगा में भी अपने अभिनय से सराहना पाई है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.