Disha Patani Workout Video: दिशा पाटनी के ये मुश्किल वर्कआउट आपको चौंका देंगे, जो रखते हैं एक्ट्रेस को फिट
Disha Patani Workout Videos देखें- दिशा पाटनी के वो वर्कआउट वीडियो जिनकी वजह से एक्ट्रेस फिट रहती है। हालांकि ये वर्कआउट काफी मुश्किल हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की हाल ही में कई फिल्में रिलीज हुई हैं और कई फिल्में रिलीज होने की लाइन में हैं। इन दिनों भले ही दिशा अपनी फिल्मों को लेकर खबरों में हैं, लेकिन उनकी फिटनेस की भी उनकी फिल्मों जितनी ही चर्चा होती है। हाल ही में अपकमिंग फिल्म बागी-3 का एक गाना रिलीज हुआ है, जिसमें दिशा पाटनी नजर आ रही हैं और काफी हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं।
दिशा पाटनी ने सिनेमा के लिए खुद को मेंटेन किया हुआ, जिसकी काफी चर्चा है। लेकिन, उनकी इस बेहतरीन फिटनेस और फिगर के पीछे उनकी कड़ी मेहनत भी है। दिशा इस फिगर के लिए जिम में काफी मेहनत करती हैं, जिनका सबूत हैं उनके वर्कआउट वीडियो। सोशल मीडिया पर अक्सर उनके वर्कआउट वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें वो कोई कठिन एक्सरसाइज करती रहती हैं।
दिशा खुद भी अपने वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जो काफी हैरान कर देने वाले हैं। वीडियो में दिखता है कि दिशा पाटनी काफी मुश्किल स्टंट और एक्सरसाइज करती रहती हैं, जो उनकी बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी को दिखाते हैं। आज हम आपको दिशा पाटनी के ऐसे ही कई वर्कआउट दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे...
View this post on Instagram
Tried wall back after ages, not clean but soon will be getting there🌸🌸
View this post on Instagram
View this post on Instagram
360 pounds (163 kg), 4 counts, toes out “leg press”🧏🏼♀️🦵❤️ happy b’day raj sir❤️ (i died) 🧟♀️
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अगर दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में दिशा फिल्म मलंग में नजर आई थीं। इसके बाद अब बागी-3 के गाने में नजर आएंगी और जल्द ही एक बार फिर दिशा सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि दिशा पाटनी जल्द ही सलमान खान की फिल्म राधे में नजर आ सकती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।