Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disha Patani Trolled: दिशा पाटनी को रिवीलिंग ड्रेस पहने पर लोगों ने कर दिया ट्रोल, कहा- 'सस्ती पूनम पांडे'

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 06:18 PM (IST)

    Disha Patani Trolled अभिनेत्री दिशा पाटनी हर वक्त ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। एक्ट्रेस कितनी भी स्टाइलिश ड्रेस पहन ले लेकिन लोग उन्हें भला- बुरा कहने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। अब दिशा कुछ ज्यादा ही रिवीलिंग ड्रेस पहनने के कारण लोगों के निशाने पर आ गईं।

    Hero Image
    Disha Patani trolled for wearing too revealing dress for Ek Villain Returns promotion

    नई दिल्ली, जेएनएन।(Disha Patani trolled for wearing too revealing dress for Ek Villain Returns promotion) अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। जिसके प्रमोशन में दिशा इन दिनों बिजी चल रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं, लेकिन हाल ही में दिशा ज्यादा स्टाइलिश बनने और बॉडी रिवील करने के चक्कर में बुरी तरह ट्रोल हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिशा पाटनी अपनी फिल्म की टीम यानी तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर के साथ एक रोड शो के लिए गई थीं। प्रमोशन के दौरान जहां तारा ब्लैक आउटफिट पहने नजर आईं तो वहीं, दिशा ने स्टाइलिश निऑन क्रॉप टॉप और सिल्वर कलर का थाई हाई स्लिट स्कर्ट पहना था। दिशा की ड्रेस हमेशा की तरह कुछ ज्यादा ही रिवीलिंग थी और लगभग उनकी पूरी बॉडी दिख रही थी। बस इसी को लेकर लोगों उन्हें भला- बुरा कहने लगें। यहां देखें वीडियो,

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    प्रमोशन के वायरल वाडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "क्या ये अच्छे कपड़े नहीं पहन सकती? इसके पास किस तरह का स्टाइलिस्ट हैं?" एक और यूजर ने पूछा है,"दिशा तुम्हारा स्टाइलिस्ट इतनी घटिया ड्रेस क्यों बनाता है, छपरी है क्या?" एक यूजर ने दिशा की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है, "सस्ती पूनम पांडे क्यों बनती है?"

    एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, "दिशा के पूरे कपड़े पहनने पर पाबंदी है।" वहीं, एक यूजर ने दिशा को तारा से भी कंपेयर कर दिया और कहा, "दिशा, तारा से बहुत इनसेक्योर है, दोनों जब भी साथ आते हैं तो दिशा अपनी हॉटनेस दिखाने लगती हैं। जबकि तारा हमेशा की तरह ही रहती हैं।"

    एक विलेन रिटर्न्स की बात करें तो फिल्म में दिशा के साथ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया भी नजर आएंगे। फिल्म इस साल 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि ये फिल्म एक विलेन का सिक्वेल है जो आठ साल बाद नई कहानी के साथ आ रही है। पहले पार्ट में श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में थे। एक विलेन रिटर्न्स के बाद दिशा पाटनी के पास करण जौहर की अगली फिल्म योद्धा भी है। दिशा के साथ इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और राशि खन्ना भी नजर आएंगे। योद्धा 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी।