Disha Patani Troll: दिशा पाटनी की छोटी ड्रेस देख फैंस ने उड़ाई खिल्ली, वीडियो देख फैंस ने कहा- ‘इससे बड़े कपड़े तो…’
Disha Patani Troll एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी अपकमिंग फिल्म एक विलेन रिटर्न्स को लेकर काफी चर्चा में हैं। अब उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो एक छोटी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन।Disha Patani Troll: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी शानदार फिटनेस और बोल्ड अवतार को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। अब इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
दरअसल एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के प्रमोशन के एक इवेंट पर शिरकत करने पहुंची थी। जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो दो चोटी बनाए येलो कॉर्सेट और ब्लू कलर की जींस पहने हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनका लुक इतना बदल गया है कि उन्हें पहचाना मुश्किल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद से तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, बार्बी नहीं गंदी लग रही है। ये भी निकला दो बहन। दूसरे यूजर ने लिखा, कभी भी ढंग का ड्रेस नहीं मिलाता। वहीं, एक यूजर ने लिखा, ये कुछ भी पहने तो क्यूट.... उर्फी पहने तो गलत। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, इससे बड़े कपड़े तो मेरे घर में पोछे में इस्तेमाल होते हैं।
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिससे फिल्म का कहानी काफी उलझी हुई दिख रही है और पता ही नहीं चल रहा कि कौन विलेन है और कौन हीरो।
सस्पेंस से भरपूर इस ट्रेलर में अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम के बीच जबरदस्त फाइट सीक्वेंस दिख रहा है। ये फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इन फिल्मों में भी आएंगी नजर
वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें, तो एक विलेन रिटर्न्स के अलावा वो योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने वाली हैं। साथ ही वो दिशा पाटनी ने नाग अश्विन की आगामी फिल्म प्रोजेक्ट के में शामिल होने की जानकारी साझा की थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।