Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disha Patani Tiger Shroff Breakup: दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ का जानें क्यों हुआ ब्रेकअप, ये चीज बनी 'कारण'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 04:18 PM (IST)

    Disha Patani Tiger Shroff Breakup टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी हैl वहीं दिशा पाटनी ब्रेकअप के बाद अभी ठीक है और वह कोई रोना-धोना नहीं कर रही है और ऐसा भी नहीं है कि दोनों दोबारा एक साथ नहीं आ सकतेl

    Hero Image
    Disha Patani Tiger Shroff Breakup: दिशा पाटनी की जल्द फिल्म एक विलन रिटर्न रिलीज होने वाली हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Disha Patani Tiger Shroff Breakup: दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ का ब्रेकअप हो गया हैl अब उनकी शादी की असली वजह सामने आई हैl दरअसल दिशा पाटनी चाहती थी कि टाइगर श्रॉफ उनसे शादी करें लेकिन टाइगर श्रॉफ ने इसपर दिशा से कहा कि अभी नहींl इसके चलते दोनों का 6 वर्षों का लंबा रिश्ता समाप्त हो गयाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ से शादी करना चाहती थीं

    कपल से जुड़े एक सूत्र ने ई टाइम्स को बताया, 'टाइगर और दिशा जब से टाइगर अपने माता-पिता से अलग रह रहे हैं, तब से साथ रहे हैंl दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैl अब दिशा को लग रहा था कि दोनों को शादी कर लेनी चाहिएl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Disha Patani💑Tiger Shroff (@disha_tiger_fc)

    टाइगर श्रॉफ ने दिशा पाटनी से अभी शादी करने से इनकार कर दिया है

    सूत्रों ने आगे कहा दिशा पाटनी ने इस बारे में टाइगर श्रॉफ से बात कीl हालांकि टाइगर ने इससे इनकार कर दियाl ऐसा नहीं है कि उन्होंने ऐसा पहली बार कहा है मगर वे हमेशा कहते है, 'नहीं, अभी नहींl' दिशा शादी करना चाहती थी लेकिन टाइगर अभी कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Disha Patani💑Tiger Shroff (@disha_tiger_fc)

    जैकी श्रॉफ ने कहा था, 'टाइगर श्रॉफ ने अपने काम से शादी कर ली है'

    गौरतलब है कि जैकी श्रॉफ ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा था कि टाइगर श्रॉफ अभी शादी करने के मूड में नहीं हैl जैकी श्रॉफ ने कहा था, 'टाइगर श्रॉफ ने अपने काम से शादी कर ली है और वह अपने काम पर ज्यादा ध्यान दे रहा है अगर वह शादी का कोई प्लान बनाएगा तो वह उस पर फोकस करेगाl' जैकी श्रॉफ ने दोनों के ब्रेकअप पर भी प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने कहा, 'देखिए यह उन दोनों का आपसी मामला है दोनों साथ रहना चाहते हैं या नहींl यह उनकी प्रेम कहानी हैl जैसे मेरी और मेरी पत्नी आयशा की हैl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Disha patani tiger shroff (@shroffdishapatanitiger)