Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disha Patani और टाइगर श्रॉफ फिर हुए साथ? 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए एक्ट्रेस के एक्साइटमेंट ने दिया हिंट

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 09:17 PM (IST)

    बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर खबरों में बना हुआ है। फिल्म की रिलीज से चंद दिन पहले फिल्म का लॉन्च इवेंट रखा गया। जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पहुंची। इस दौरान इवेंट में अक्षय कुमार को-स्टार टाइगर श्रॉफ को दिशा पाटनी के नाम से छेड़ते हुए नजर आए। वहीं अब दिशा पाटनी ने बड़े मियां छोटे मियां को सपोर्ट किया है।

    Hero Image
    दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ फिर हुए साथ? (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बड़े मियां छोटे मियां' ने मंगलवार का दिन अपने नाम कर लिया। ट्रेलर रिलीज के साथ ही 26 मार्च को फिल्म की चर्चा दिन भर होती रही। 'बड़े मियां छोटे मियां' की खबरों के बीच दिशा पाटनी को भी खूब अटेंशन मिली। हालांकि, फिल्म से उनका कुछ लेना- देना नहीं है, लेकिन एक्टर से है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बड़े मियां छोटे मियां' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को लेकर ऐसी बात कह दी कि दोनों के पैचअप की ओर इशारा कर दिया। वहीं, अब फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने अपना एक्साइटमेंट शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें- Mannara Chopra: होली पर मनारा ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की पार्टी में जमाया रंग, ढोल पर किया जमकर डांस

    अक्षय कुमार ने टाइगर को किया टीज

    'बड़े मियां छोटे मियां' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार मीडिया के सामने टाइगर श्रॉफ को दिशा पाटनी के नाम से छेड़ते हुए नजर आए। उन्होंने एक्टर को सलाह देते हुए कहा कि टाइगर हमेशा एक दिशा में रहना। ट्रेलर इवेंट से अक्षय कुमार की ये मस्ती खूब वायरल हुई। वहीं, अब दिशा पाटनी ने 'बड़े मियां छोटे मियां' को सपोर्ट किया है।

    दिशा ने टाइगर की फिल्म को किया सपोर्ट

    'बड़े मियां छोटे मियां' के ट्रेलर लॉन्च के बाद दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक्साइटमेंट जाहिर किया। एक्ट्रेस ने पोस्ट के साथ लिखा, "तुम लोगों को पर्दे पर आग लगाते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकती।"

    यह भी पढ़ें- Holi 2024: टाइगर श्रॉफ ने Disha Patani को जमकर लगाया रंग, अक्षय कुमार ने खेली कपड़ा फाड़ होली, देखें वीडियो

    दिशा और टाइगर ने साथ मनाई होली

    दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ ने इस बार होली भी साथ सेलिब्रेट की। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार, दिशा पाटनी के साथ होली पर मस्ती करते हुए नजर आए। इसके बाद अब 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए दिशा पाटनी का सपोर्ट देखकर फैंस यही अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद इस रूमर्ड एक्स कपल के बीच सब कुछ ठीक हो गया है और दोनों एक बार फिर साथ आ गए हैं। हालांकि, ब्रेकअप या पैचअप पर दिशा और टाइगर ने हमेशा चुप्पी साधे रखी।