Disha Patani ने इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस तस्वीरें की शेयर, राहुल वैद्य ने GF दिशा परमार से की ऐसी तुलना
दिशा परमार और राहुल वैद्य ने अपने गाने का पोस्टर लॉन्च किया हैl पोस्टर में राहुल और दिशा दूल्हा-दुल्हन की तरह नजर आ रहे हैंl यह को गाना 18 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। दोनों गाने को लेकर उत्साहित हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl दिशा पाटनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैl इसे कई लोग लाइक और पसंद कर रहे हैंl अब बिग बॉस के उपविजेता रहे राहुल वैद्य ने भी इन फोटो पर लाइक और एक दिलचस्प कमेंट किया हैl दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैl इसके चलते उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैंl
दिशा पाटनी अपने से जुड़ी लगभग हर अपडेट सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैl हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर शानदार तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उनकी गजब की बॉडी दिखाई दे रही हैl दिशा के फैन फोटो देखकर काफी उत्साहित हो गए हैl फोटो में दिशा पाटनी स्वीम सूट पहने नजर आ रही हैl वहीं कुछ फोटो में वह अपनी पीठ भी दिखा रही हैl उन्होंने तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा हैl
View this post on Instagram
दिशा पाटनी के फैंस फोटो को जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैl इस बीच राहुल वैद्य ने भी पोस्ट पर कमेंट किया हैl उन्होंने इसे अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ जोड़ दिया हैl वह कहते है, 'दिशा नाम में ही कुछ खास बात हैl' इसके साथ उन्होंने इसे अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ जोड़ दिया हैl हाल ही में दिशा परमार और राहुल वैद्य ने अपने गाने का पोस्टर लॉन्च किया हैl इस पोस्टर को लॉन्च करते हुए राहुल वैद्य ने लिखा था, 'हम आपके लिए हमारे गाने का पोस्टर लेकर आए हैंl' पोस्टर में राहुल और दिशा दूल्हा-दुल्हन की तरह नजर आ रहे हैंl यह गाना 18 अप्रैल को रिलीज होने वाला है।
दिशा पाटनी फिल्म एक्ट्रेस हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl दिशा ने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl दिशा और टाइगर श्रॉफ अक्सर साथ देखे जाते हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।