Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिशा पाटनी ने एक के बाद एक लगाई इतनी डेडलिफ्ट, वर्कआउट वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2022 07:06 AM (IST)

    दिशा पाटनी ने बुधवार अपना एक वर्कआउट वीडियो साझा किया है जिसमें वो बिना किसी सपोर्ट के एक के बाद एक डेडलिफ्ट करती हुई दिख रही हैं। एक्ट्रेस की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं।

    Hero Image
    Disha Patani share her workout video on social media.

    नई दिल्ली, जेएनएन। अपनी शानदार फिटनेस और बोल्ड अवतार से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस दिशा पाटनी काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुडे अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं, जो उनके फैंस को खूब पसंद आते हैं। अब बुधवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वेट उठाकर एक्सरासाइज करती हुई दिख रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्कआउट वीडियो में एक्ट्रेस बिना किसी सपोर्ट के एक के बाद एक डेडलिफ्ट करते हुए दिखा जा सकता है। वीडियो के अंत में दिशा एक्सरासाइज खत्म करने के बाद खुशी जाहिर करते हुए अपने दोनों मसल्स को बॉडी बिल्डर की तरह हवा में उठाकर पोज देती हुई दिख रही हैं। दिशा की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो को अब तक कई हजार लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अभिनेत्री की इस स्ट्रेंथ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by disha patani (paatni) 🦋 (@dishapatani)

    वहीं, दिशा इन दिनों साउथ के फेमस निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म प्रोजेक्ट के में अपनी एंट्री को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के सेट पर बाहुबली स्टार प्रभास के घर का बना खान खिलाने के लिए आभार व्यक्त किया था। दिशा से पहले अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी उनके घर के व्यंजन का स्वाद ले चुकी हैं।

    नाग अश्विन के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म में तेलुगु स्टार प्रभास, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। हालांकि फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के किरदारों से जुडी कोई जानकारी साझा नहीं की है। बता दें, प्रोजेक्ट के एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसको तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।

    इन फिल्मों में भी आएंगी नजर

    बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो फिल्म 'योद्धा' में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने वाली हैं। इस पीरियड फिल्म की कहानी भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए सबसे साहसी मिशन से प्रेरित है। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही, इस एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा साथ मिल कर रहे हैं। फिल्म को इस साल नबंवर में रिलीज किया जा सकता है।

    इसके अलावा एक्ट्रेस मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।