Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disha Patani Video: दिशा पाटनी ने पहनी ऐसी ड्रेस कि अटकी ट्रोलर्स की सांसें, कुछ ने तो ऊपर वाले को किया याद

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2022 04:44 PM (IST)

    Disha Patani Video अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी हालिया फिल्म एक विलेन रिटर्न्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब एक्ट्रेस एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके कपड़ों को देखकर ट्रोलर्स का दिमाग भी चकरा गया है।

    Hero Image
    Ek Villain Returns actress Disha Patani new video

    नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेत्री दिशा पाटनी अपने काम को लेकर सुर्खियों में आए या न आए, लेकिन कपड़ों को लेकर चर्चा में जरुर आ जाती हैं और स्टाइल से ज्यादा तो वे अपने अतरंगी अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस के कपड़ों से हैरान लोग भी उनसे पूछते हैं कि आखिर इनका डिजाइनर है कौन जो दिशा के लिए उल्टे- सीधे कपड़े बना रहा है। अब एक्ट्रेस ने खुद का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऐसी ड्रेस पहन ली है कि ट्रोलर्स के पास भी शब्द कम पड़ गए हैं कि वे क्या कहे और क्या न कहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिशा का इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी कार के पास खड़ी कुछ लोगों से मिलते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में दिशा स्काई ब्लू कलर की कारगो पैंट और व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहने हुए दिख रही हैं। व्हाइट स्नीकर्स और खुले बालों में दिशा लग तो बेहद प्यारी रही हैं, लेकिन लोगों का ध्यान सबकुछ छोड़कर सिर्फ उनके टॉप पर जा टिका। दरअसल, दिशा ने जो टॉप पहना हुआ है वो डीपनेक है और सिर्फ एक या दो बटन पर टिका है। बस दिशा की इसी बहादुरी को देखकर लोगों का सिर चकरा गया और कुछ को तो ऊपर वाला भी याद आ गया। यहां देखें दिशा पाटनी का नया वीडियो,

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'कोई इसे बताओ इसने जो टॉप पहना है वो इसके साइज का नहीं है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसके कपड़े हमेशा फटे हुए होते हैं।' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'इतना प्यारा फेस है इतनी प्यारी स्माइल बस आप कपड़े थोड़े अच्छे पहना करो।'

    दिशा के टॉप से हैरान एक यूजर ने कहा, 'अस्तगफिरुल्लाह, कपड़े तो पूरे पहन लिया करो।' एक दूसरे यूजर ने कहा, 'सारा बोझ बस एक बटन पक टिका हुआ है।'