Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी ड्रेस पहने दिशा पाटनी ने दिए क्यूट पोज, देखें एक्ट्रेस की वायरल फोटो

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 15 Feb 2022 01:06 PM (IST)

    एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि दिशा लंबे वक्त से अभिनेता टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं।अब मंगलवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

    Hero Image
    Disha Patani give a cute pose wearing a bold dress.

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि दिशा लंबे वक्त से अभिनेता टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर साथ में छुट्टियां मनाते हुए और घूमते हुए देखा जाता है। अब मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तस्वीर को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो रेड कलर का क्रॉप टॉप पहने हुए पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वहीं फोटो में उनके खुले हुए बाल एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। दिशा की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

    बता दें, तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किए हुए कुछ ही घंटे हुए हैं, लेकिन अब तक (खबर लिखा जाने तक) 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अभिनेत्री के लुक की तारीफ कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by disha patani (paatni) 🦋 (@dishapatani)

    शेयर किया वर्कआउट सेशन का वीडियो

    इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट सेशन की वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो जबरदस्त स्टंट करती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो में अभिनेत्री अपने दोनों पैरों से जंप कर फ्लांइग किक लगाती हुई दिख रही हैं। अभिनेत्री की इस वर्कआउट सेशन की वीडियो ने उनके रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

    दिशा पाटनी का वर्कफ्रंट

    बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द फिल्म योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने वाली हैं। इस पीरियड फिल्म की कहानी भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए सबसे साहसी मिशन से प्रेरित है। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही, इस एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा साथ मिल कर रहे हैं। फिल्म को इस साल नबंवर में रिलीज किया जा सकता है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी के अलावा अभिनेत्री राशि खन्ना भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं।

    इसके अलावा वो मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म साल 2014 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म एक विलेन का सीक्वल है।