Disha Patani Fight Video: दिशा पाटनी की ट्रेनर से हुई 'लड़ाई', देखें फाइट का वायरल वीडियो
Disha Patani Fight Video एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें अपने ट्रेनर के साथ वीडियो बनाते हुए देखा जा सकता हैl दोनों एक दूसरे से जमकर लड़ाई कर कर रहे हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Disha Patani Fight Video: दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'मेरी प्रोटीन लेने का साहस भी मत करनाl' इसके साथ उन्होंने एक ब्लास्ट की इमोजी भी शेयर की हैl दरअसल दिशा पाटनी ने रील वीडियो बनाई हैं, जिसमें उनकी और उनके जिम इंस्ट्रक्टर की लड़ाई होती नजर आ रही हैl
दिशा पाटनी अपने जिम इंस्ट्रक्टर से लड़ रही है
वीडियो में दोनों प्रोटीन के लिए काउंटर पर पहुंचते हैंl हालांकि प्रोटीन की एक ही बोतल होती है, जिसे लेकर दोनों सपनों की दुनिया में लड़ने लगते हैंl हालांकि इसी बीच एक और दमदार रेसलर आता है और दोनों के बीच से बोतल उठाकर चला जाता है और दोनों देखने लगते हैंl
दिशा पाटनी का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है
एक्ट्रेस दिशा पाटनी का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl इसे आधे घंटे में 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इस पर 80 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl डिंपल कोटेचा ने लिखा है, 'हा हा हा, मुझे यह पसंद आयाl' वहीं कई लोगों ने हंसने की इमोजी शेयर की हैl एक ने लिखा है, 'दांत तोड़ देनाl' एक ने लिखा है, 'बहुत शानदारl' वहीं एक ने लिखा है, 'टाइगर फीमेल वर्जनl'
दिशा पाटनी बोल्डनेस के लिए भी काफी फेमस है
दिशा पाटनी ने कई फिल्मों में काम किया हैl वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl वह हाल ही में फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आई थीl इस फिल्म में उनके अलावा जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर की अहम भूमिका थीl इस फिल्म को काफी पसंद किया गया थाl दिशा पाटनी अपनी बोल्डनेस के लिए भी काफी फेमस हैl वह अक्सर बिकिनी में फोटोशूट कराती भी नजर आती हैl दिशा पाटनी का हाल ही में टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप हुआ हैl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।