The Kerala Story: सुदीप्तो सेन का बड़ा खुलासा, कहा- फिल्म देखने के बाद एक लड़के ने मांगी उनसे माफी
The Kerala Story 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कई सारे विरोध और बैन के बावजूद फिल्म देखने वालों ने फिल्म की तारीफ की है। इस बीच डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने हैरान करने वाला खुलासा किया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। कुछ राज्यों में बैन के बावजूद फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। खबर है कि फिल्म को जल्द ही वर्ल्डावाइड स्तर पर भी रिलीज किया जाएगा। इस बीच सुदीप्तो सेन ने एक खुलासा किया कि टीजर जारी किए जाने के बाद से एक लड़का उन्हें लगातार अभद्र भाषा से भरे मेसेज भेजता रहा है।
सुदीप्तो सेन ने कही ये बात
'द केरल स्टोरी' ने पहले वीकेंड पर 33.35 करोड़ की कमाई की। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की। विरोध और बैन के बावजूद इस मूवी को दर्शकों से जो प्यार मिल रहा है, वह मेकर्स के लिए इस बात की उम्मीद बांधे हुए हैं कि फिल्म जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। उधर,सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान सुदीप्तो सेन शामिल हुए, जहां उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ हैरान करने वाली बातें बताईं।
फिल्म देखने के बाद मांगी माफी
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार, सुदीप्तो सेन ने कहा कि जबसे 'द केरल स्टोरी' का टीजर जारी हुआ, तब से उन्हें और उनकी टीम को एक लड़का गंदी भाषा से भरे मेसेज भेज रहा था। वह पिछले दो महीने से फिल्म के को-प्रोड्यूसर को गाली भसे मेसेज भेज रहा था। मगर जब उसने फिल्म देखी, जो उसने मेसेज के जरिये ही माफी मांगी। उन्होंने कहा कि हमें भी इस तरह से मेसेज भेजे जाते हैं, तो अगर आपको लगता है कि फिल्म की कहानी के साथ न्याय नहीं किया गया, तो आप एक ही फिल्म के लिए आए दो अलग-अलग मेसेज को देख सकते हैं।
फिल्म देखने के बाद बंद किया विरोध
उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब ऐसे ही लोग फिल्म के विरोध में खड़े थे, और आज फिल्म देखने के बाद उन्होंने हमारा विरोध करना बंद कर दिया। आज की तारीख में सिर्फ वही लोग विरोध कर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म नहीं देखी।
घर से बाहर न निकलने की भी मिली धमकी
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सुदीप्तो सेन ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी है कि एक क्रू मेंबर को अंजान नंबर से धमकी भरे मेसेज भेजे गए कि घर से अकेले बाहर न निकलें। यह भी कहा गया कि यह स्टोरी दिखाकर उन्होंने अच्छा नहीं किया।
कैसे शुरू हुआ 'द केरल स्टोरी' को लेकर विरोध
द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर विवाद तब शुरू हुआ, जब इसमें दावा किया गया था कि केरल की 32 हजार लड़कियां लापता हो गईं, और बाद में आतंकवादी ग्रुप आईएसआईएस में शामिल हो गईं। इसी के बाद फिल्म को लेकर काफी बहस शुरू हो गई, और कहा गया कि यह एक प्रोपेगेंडा फिल्म है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।