Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2 में सनी देओल ने क्यों नहीं उखाड़ हैंडपंप, फिल्म डायरेक्टर रवि वर्मा बताई वजह

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 06:49 AM (IST)

    Gadar 2 फिल्म गदर 2 की टिकट खिड़की पर धुआंधार कमाई जारी है। बुधवार तक फिल्म 261.35 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म में सनी के एक्शन की भी खूब ...और पढ़ें

    Hero Image
    Gadar 2 को लेकर डायरेक्टर रवि वर्मा का बड़ा खुलासा

    फिल्म गदर: 2 की टिकट खिड़की पर धुआंधार कमाई जारी है। बुधवार तक फिल्म 261.35 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म में सनी के एक्शन की भी खूब प्रशंसा हो रही है, जिसे कोरियोग्राफ किया है एक्शन निर्देशक रवि वर्मा ने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गदर 2 के एक्शन को लेकर दैनिक जागरण से बातचीत में रवि बताते हैं, ‘फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद निर्देशक अनिल शर्मा के साथ सनी सर से मिलने हम मनाली गए, वहां हमने एक्शन समेत हर चीज पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं समझा, आप इसे थोड़ा शूट करके ले आओ।

    तारा सिंह हथौड़ा उठाता है 

    अनिल सर ने मुझसे कहा था कि तारा सिंह एक सुपरहीरो की तरह है। गदर में उन्होंने हैंडपंप उखाड़ा था, आगे आप समझ लो कि कैसे कोरियोग्राफ करना है। स्क्रिप्ट के स्तर से ही यह तय हो गया था कि तारा सिंह इस बार हैंडपंप नहीं उखाड़ेंगे, बस उसकी तरफ देखेंगे। हथौड़े वाले सीन में तारा सिंह हथौड़ा उठाता है और सामने से आने वाली गाड़ी पर वार करता है।

    इसमें एंट्री वाला शॉट सनी सर ने एक ही टेक में दे दिया था और बाकी के शाट चार-पांच एंगल में पांच-छह टेक में शूट कर लिया गया था। वह हथौड़ा असली था और उसका वजन कम से कम 40 किलो होगा। उसके बाद लोगों को मारने के लिए डमी हथौड़े का प्रयोग किया गया, जिससे लोगों को चोट ना लगे।

    क्लाइमेक्स सीन में आर्मी कैंप से भागने वाला सीन दिखाना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण था। तारा सिंह गदर में ट्रक से चला चुका था, तो इसमें हमने उन्हें टैंक के साथ दिखाने का फैसला किया। इस सीन में दिखाया गया टैंक भी असली था।’