Kalki 2898 AD के सीक्वल को लेकर खुलकर बोले निर्देशक नाग अश्विन, प्रभाष को चुनने की भी बताई वजह
हालांकि फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन फिलहाल फ्रेंचाइज या सीक्वल को लेकर नहीं सोच रहे हैं। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान जब नाग अश्विन से पूछा गया कि यह बड़े बजट की फिल्म है ऐसे में क्या आपने इसकी कहानी को आगे बढ़ाने को लेकर कुछ सोचा है? इस पर वह कहते हैं कि नहीं मैंने फिलहाल ऐसा कुछ नहीं सोच है।
जब कोई नई बड़े बजट की फिल्म आती है, तो उसको लेकर भी अटकलें शुरू हो जाती हैं कि क्या उसकी कहानी को भी फ्रेंचाइज के जरिए आगे बढ़ाने का स्कोप है। यही अटकलें प्रभास अभिनीत फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर भी लगाई जा रही हैं।
हालांकि फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन फिलहाल फ्रेंचाइज या सीक्वल को लेकर नहीं सोच रहे हैं। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान जब नाग अश्विन से पूछा गया कि यह बड़े बजट की फिल्म है, ऐसे में क्या आपने इसकी कहानी को आगे बढ़ाने को लेकर कुछ सोचा है? इस पर वह कहते हैं कि नहीं, मैंने फिलहाल ऐसा कुछ नहीं सोच है।
मुझे लगता है कि सीक्वल की बजाय इस पर एनिमेटेड शोज जरूर बन सकता है, क्योंकि जैसे फिल्म के किरदार, लोकेशन और गाड़ियां हमने बनाई हैं, वह उसी तरह के शो में अच्छे लगेंगे। प्रभास को लेने का ख्याल क्या नाग अश्विन को कहानी लिखते हुए आया था? इस पर वह कहते हैं कि कहानी के एक-दो ड्राफ्ट लिखने के बाद मैं उस किरदार में किसे लेना चाहूंगा, उसकी कल्पना करने लगा। जिसके बाद प्रभास ही जेहन में आए। यह फिल्म तेलुगु और हिंदी में शूट होगी।
नाग अश्विन ने बताया कि सभी सीन को हम हिंदी में शूट नहीं करेंगे। जो सीन बहुत प्रभावशाली हैं, जिसमें लग रहा है कि उसका असर दर्शकों पर पड़ेगा, केवल उसे ही हिंदी संवादों के साथ शूट किया जाएगा। बाकी ज्यादातर हिस्सा तेलुगु में ही शूट होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।