Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joseph Meets Rajinikanth: जूड एंथनी जोसेफ ने रजनीकांत से की खास मुलाकात, छुए एक्टर के पैर

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 05:08 PM (IST)

    Joseph Meets Rajinikanth डायरेक्टर जूड एंथनी जोसेफ (Jude Anthany Joseph) ने साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत ( Rajinikanth ) से मुलाकात की। इस खास मौके की तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया और कैप्शन में लिखा थलाइवर ने कहा शानदार फिल्म है जूड तुमने यह कैसे शूट की? इसके बाद ऑस्कर जर्नी के लिए हमने उनका आशीर्वाद लिया।

    Hero Image
    Rajinikanth And director Jude Anthany Joseph Photo

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Joseph Meets Rajinikanth: एवरीवन इज ए हीरो के डायरेक्टर जूड एंथनी जोसेफ (Jude Anthany Joseph) ने साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनके पैर भी छुए। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरे भी वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूड एंथनी जोसेफ और रजनीकांत मुलाकात

    जोसेफ ने रजनीकांत से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान वह काफी उत्साहित नजर आए। बता दें, मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' के डायरेक्टर ने ऑस्कर कैंपेन से एक्टर से मुलाकात की। इस खास मौके की तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया और कैप्शन में लिखा, थलाइवर ने कहा शानदार फिल्म है जूड, तुमने यह कैसे शूट की? इसके बाद ऑस्कर जर्नी के लिए हमने उनका आशीर्वाद लिया।

    उन्होंने कहा, मेरी दुआएं तुम्हारे साथ हैं'। इस शानदार अवसर के लिए मैं भगवान का शुक्रिया करता हूं। बता दें, जूड एंथनी जोसेफ की फिल्म '2018 एवरीवन इज ए हीरो' को अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत की तरफ से चुना गया है। फिल्म सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jude Anthany Joseph (@judeanthanyjoseph)

    क्या है  '2018: एवरीवन इज ए हीरो'  की कहानी

    जूड एंथनी जोसेफ की फिल्म '2018 एवरीवन इज ए हीरो'  साल 2018 में केरल में आई बाढ़ पर आधारित है।  ये इसी साल मई में रिलीज हुई थी। पर्दे पर इस फिल्म ने 200 करोड़ से भी अधिक का कारोबार किया था।