Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरहुआ-आम्रपाली दुबे का 'मिलल भी चाही ले पास भी न जाइले' गाना रिलीज, लव ट्राइएंगल देख घूम जाएगा दिमाग

    ‘कलाकंद को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशनसे (सीबीएफसी) से यू/ए सर्टिफिकेट मिल चुका है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है जिसे काफी पसंद किया गया है। ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस में फिल्म को लेकर उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। बता दें कि इस फिल्म में कॉमेडी रोमांस और लव ट्राइएंगल देखने को मिलने वाला है।

    By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Tue, 04 Jul 2023 10:58 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit: Dinesh Lal Yadav, Aamrapali Dubey Photo

    नई दिल्ली, जेएनएन।Milal Bhi Chahi Le Pass Bhi Na Jai Le Song Out: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कलाकंद' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक बार फिर से निरहुआ और आम्रपाली दुबे की हिट जोड़ी दर्शकों को देखने के मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ने एक साथ कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। फैंस के बीच निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। ऐसे में अब दर्शकों को इनकी आने वाली फिल्म कलाकंद का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अब निरहुआ की मच अवेटेड भोजपुरी फिल्म 'कलाकंद' का रोमांटिक गाना रिलीज हो गया है। इस गाने में दोनों स्टार्स का रोमांस देखने लायक है। इस गाने का टाइटल ‘मिलल भी चाही ले पास भी न जाइले' है। ये गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया हैं

    गाने को देख याद आ जाएंगे काॅलेज के दिन

    फिल्म 'कलाकंद' के गाने ‘मिलल भी चाही ले पास भी न जाइले' को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को देखने के बाद आपको अपने कॉलेज के दिन याद आ जायेंगे। ये गाना आपको लव ट्राइएंगल जैसा फील दिलाएगा। एक बार फिर से दर्शक निरहुआ और अम्रपाली की जोड़ी को देखकर हैप्पी हो गए हैं। इसका वीडियो बहुत शानदार फिल्माया गया है।

    गाने में दिखा निरहुआ का अलग अंदाज

    ‘मिलल भी चाही ले पास भी न जाइले' गाने में निरहुआ अपने मोबाइल के सामने एक वीडियो बनाते हुए माइक पर गाना गा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस नीलम गिरी और आम्रपाली दुबे मोबाइल में निरहुआ का गाना देखकर उनके प्यरा में खोकर मुस्कुराती दिख रही हैं। गाने में निरहुआ ने ऑरेंज कलर की टी शर्ट और सफेद रंग का जींस पहने हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें वह हैंडसम हंक लग रहे हैं।

    कुछ ऐसे हैं गाने को बोल

    ‘मिलल भी चाही ले पास भी न जाइले' गाने के वीडियो में निरहुआ कहते नजर आ रहे हैं कि ‘मिलल भी चाही ले... पास भी ना जाईल लेण्ण्ण्पहली नजर में एकहु खास भइल बा... दिलवा तुहि चोरी करकहूं हो... एहसास भइल बा...।’ यह गाना देखने और सुनने में बहुत ही प्यारा लग रहा है। गाने में सभी के एक्सप्रेशन बहुत ही सुंदर लग रहा हैं। इस गाने को सिंगर सुगम सिंह ने गाया हैं। इसके गीतकार लवली पुजारा और संगीतकार आर्या शर्मा हैं।

    ये लोग भी फिल्म में आएंगे नजर

    वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी के बैनर तले बनी ‘कलाकंद' के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह-निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं। इसके कहानीकार और निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। फिल्म का संगीत आर्य शर्मा ने तैयार किया हैं। फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे के साथ नीलम गिरी, सुशील सिंह, संजय पांडेय, रीना रानी, संजीव मिश्रा, रचना यादव, अखिलेश शुक्ला, सुन्नी शर्मा और संतोष पहलवान मुख्य भूमिका में हैं।