Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday Dilip Kumar: दावत में मिलेगी थोड़ी सी बिरयानी और वनीला आइसक्रीम

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 11 Dec 2017 12:23 PM (IST)

    दिलीप कुमार को चूंकि सिंपल कपड़ों का शौक है तो वह कॉटन शर्ट और ट्राउजर्स पहनेंगे। मैचिंग जूते- मोज़े भी होंगे।

    Happy Birthday Dilip Kumar: दावत में मिलेगी थोड़ी सी बिरयानी और वनीला आइसक्रीम

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। दिलीप कुमार आज सोमवार यानि 11 दिसंबर अपना 95वां जन्मदिन मना रहे हैं । उनकी सेहत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है इसलिए घर पर जन्मदिन का छोटा सा जश्न होगा। डॉक्टरों ने भले ही तबीयत को देखते हुए परहेज़ को कहा हो लेकिन बेग़म सायरा बानो दिलीप साहब को थोड़ी सी बिरयानी और वनीला आइसक्रीम जरुर चखायेंगी।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सायरा बानो ने रविवार को ट्विट के माध्यम से दिलीप कुमार के फैन्स तक यह खबर पहुंचायी कि दिलीप कुमार के जन्मदिन पर हर बार की तरह इस बार भी पूरे घर को खूबसूरती से सजाया जायेगा। घर को फूलों से और गुलदस्तों से सजाया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया है कि उन्हें बिरयानी और वनिला आइसक्रीम बेहद पसंद है। इसलिए उनके जन्मदिन के मौके पर सायरा अपने हाथों से इसे बनाने जा रही हैं हालांकि उन्होंने लिखा है कि वह सीमित मात्रा में ही दिलीप को उसे खाने देंगी क्योंकि उनकी सेहत का ध्यान भी रखना है। उन्होंने बताया है कि आइसक्रीम भी जरूर रहेगी। साथ ही बर्थ डे केक का स्वाद भी जरूर चखायेंगी। सायरा ने यह भी कहा है कि हर साल उनके फैन्स उनके लिए जो गुलदस्ते भेजते हैं, वह उसे भी दिलीप कुमार तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था कर रही हैं। पूरे बंगलो को फूलों से सजाने की प्लानिंग है। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि दिलीप कुमार के सारे भाई बहन, रिलेटिव्स सभी इस जश्न का हिस्सा रहेंगे। साथ ही उनके क्लोज फ्रेंड्स भी पार्टी में शामिल जरूर होंगे। पार्टी बहुत ग्रैंड स्केल पर नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें:अक्षय कुमार का ये ताज़ा Video देखिये, फिल्म गोल्ड के बारे में अहम् जानकारी है

    सायरा ने बताया है कि उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं है लेकिन फिर भी जन्मदिन का जश्न होगा। दिलीप कुमार को चूंकि सिंपल कपड़ों का शौक है तो वह कॉटन शर्ट और ट्राउजर्स पहनेंगे। मैचिंग जूते- मोज़े भी होंगे। साथ ही उनके पास जो जूतों का कलेक्शन है, उनमें से ही एक शूज वह जरूर पहनेंगे। सायरा अपनी तरफ से उन्हें ढेर सारा प्यार देना चाहती हैं।

    comedy show banner