Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब जेआरडी टाटा से मिलकर टूटा था दिलीप कुमार का स्टारडम का गुमान, पढ़े दोनों की पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 10:23 AM (IST)

    ट्रेजिडी किंग के निधन की खबर से हर कोई हैरान है। बीते काफी वक्त से दिलीप बीमार चल रहे थे। वहीं बीते कुछ ही दिनों में उन्हें कई बार हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया था। वहीं उनके निधन की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।

    Hero Image
    Photo Credit - viralbhayani Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में बुधवार की सुबह 7.30 बजे मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली। ट्रेजिडी किंग के निधन की खबर से हर कोई हैरान है। बीते काफी वक्त से दिलीप कुमार बीमार चल रहे थे। वहीं बीते कुछ ही दिनों में उन्हें कई बार मुंबई के हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया था। वहीं अब उनके निधन की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस खबर ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनके फैंस को भी सदमे में ला दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर खबर सामने आने के बाद से ही हर कोई उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। दिलीप कुमार से जुड़े न जाने कितने ऐसे किस्से हैं जो ताउम्र लोगों के जहन से भुलाए नहीं जा सकते हैं। एक ऐसा ही कि किस्सा है जेआरडी टाटा संग दिलीप कुमार की पहली मुलाकात का। आइए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    दिलीप कुमार बीते दिनों अपनी बायोग्राफी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे थे। दिलीप कुमार की बायोग्राफी में जेआरडी टाटा के साथ उनकी मुलाकात का भी जिक्र है। इसमें लिखा, 'ये उस वक्त की बात है जब मैं अपने करियर की बुलंदी पर था, तब मैं एक बार एयर इंडिया से सफर कर रहा था। वहीं मेरे बगल वाली सीट पर एक बुजुर्ग शख्स बैठे थे, जो एक दम साधारण पैंट और शर्ट पहने हुए थे। उन्हें देखकर मुझे ऐसा लगा कि वह एक मिडिल क्लास परिवार से संबंध रखते हैं, लेकिन वह काफी पढ़े-लिखे हैं। वहीं मेरे पास बैठे बाकी यात्री मुझे पहचान गए थे लेकिन मेरे बगल में मौजूद ये शख्स मेरी मौजूदगी से बेखबर थे। वो अखबार पढ़ रहे थे और खिड़की से बाहर देख रहे थे, वहीं जब चाय आई तो उन्होंने एक दम शांति से चाय पी। ऐसे में उनसे बातचीत शुरू करने के लिए मैं मुस्कुराया, तो उन्होंने भी मुझे देख कर स्माइल की और हैलो कहा।'

    आगे दिलीप कुमार ने लिखा, 'बस इसी के बाद से हमारी बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद बात फिल्मी मुद्दे पर आई। मैंने कहा, 'क्या आप फिल्में देखते हैं? इस पर शख्स ने जवाब देते हुए कहा- हां, थोड़ी बहुत। मैंने कई साल पहले एक देखी थी। इसके बाद मैंने कहा कि मैं फिल्मों में काम करता हूं। तो उन्होंने कहा- ये तो बहुत अच्छा है, आप क्या करते हैं? तो मैंने कहा- जी मैं अभिनेता हूं। इस पर उस शख्स ने कहा- अरे वाह ये तो बहुत अच्छी बात है।'

    आगे लिखा है, 'वहीं जब फ्लाइट का सफर खत्म हुआ तो मैंने

    इसके बाद जब फ्लाइट का सफर खत्म हुआ तो मैंने हाथ बढ़ाते हुए उस शख्स से कहा- आपके साथ सफर करके अच्छा लगा, वैसे मेरा नाम दिलीप कुमार है। इसके बाद उस शख्स ने मुझसे मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया और कहा- धन्यवाद, आपसे मिलकर अच्छा लगा... मैं जेआरडी टाटा हूं।' उस दिन के मुलाकात के बारे में जिक्र करते हुए दिलीप कुमार ने लिखा कि इस बात को कभी कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कितने बड़े हैं, क्योंकि हमेशा कोई न कोई आपसे बड़ा मौजूद रहेगा। इसलिए हमेशा सरल और विनम्र रहें।