Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dilip Kumar के निधन से दुखी सायरा बानो ने कही ये बात, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 06:16 PM (IST)

    दिलीप कुमार को हिंदुजा अस्पताल के नॉन कोविड-19 वार्ड में हाल ही भर्ती कराया गया थाl बुधवार को सुबह 730 बजे उनका देहांत हो गयाl डॉक्टर जलील पारकर ने पी ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिलीप कुमार का मुंबई के जुहू स्थित कब्रिस्तान में शाम 5 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगाl

    नई दिल्ली, जेएनएनl दिलीप कुमार के निधन पर पत्नी सायरा बानो ने कहा कि उनसे जीने का कारण छीन लिया गया हैl यह बात सायरा बानो ने दिलीप कुमार के डॉक्टर से कही है, जब डॉक्टर ने उन्हें दिलीप कुमार के निधन के बारे में बताया थाl सायरा बानो बुधवार को हुए दिलीप कुमार के निधन से दुखी हैl दिलीप कुमार का निधन मुंबई के पीडी हिंदूजा हॉस्पिटल में 98 वर्ष की आयु में हुआ हैl वह लंबे समय से बीमार थेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलीप कुमार का मुंबई के जुहू स्थित कब्रिस्तान में शाम 5 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगाl इस बात की घोषणा उनके ट्विटर अकाउंट पर की गई हैl वह ट्रेजेडी किंग के तौर पर जाने जाते थेl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया थाl वह मुग़ल-ए-आज़म और देवदास जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैंl उनके निधन की पुष्टि डॉक्टर जलील पारकर ने की हैl

    जलील पारकर ने इस बारे में बताते हुए कहा कि जब उन्होंने सायरा बानो को दिलीप कुमार के निधन के बारे में बताया, तब सायरा बानो ने उनसे कहा, 'भगवान में मेरे जीने का कारण छीन लिया है, साहब के बिना मैं कुछ भी सोच नहीं पा रही हूंl सभी लोग कृपया कर उनके लिए प्रार्थना करेंl' दिलीप कुमार को हिंदुजा अस्पताल के नॉन कोविड-19 वार्ड में हाल ही भर्ती कराया गया थाl बुधवार को सुबह 7:30 बजे उनका देहांत हो गयाl डॉक्टर जलील पारकर ने पीटीआई को बताया, 'बड़े भारी मन से मैं घोषणा कर रहा हूं कि दिलीप कुमार का कुछ समय पहले निधन हो गया हैl'

    फैजल फारूकी ने ट्विटर पर 8:01 बजे इस बात की घोषणा कीl दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में 11 दिसंबर 1922 को हुआ थाl उनका असली नाम युसूफ खान थाl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती थीl