Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र की गोद में दिख रहा ये क्यूट बच्चा आज है OTT का सुपरस्टार, दर्शकों को रहता है इसकी वेब सीरीज का इंतजार

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 09:50 AM (IST)

    Did you recognize this cute child in Dharmendras Lap बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में उनके गोद में एक बच्चा है। तो क्या आप पहचान पाए इस क्यूट बच्चे को?

    Hero Image
    Did you recognize this cute child in Dharmendra s lap:

    नई दिल्ली, जेएनएन। धर्मेंद्र को बॉलीवुड का हीमैन कहा जाता है। फिल्म में उनका होना भर ही सफलता की गारंटी समझा जाता था। 86 साल का यह सुपरस्टार आज भी फिल्मों में एक्टिव है। आप जल्द ही धर्मेंद्र को करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें धर्मेंद्र ने गोद में एक बच्चा लिया हुआ है। तस्वीर 52 साल से भी ज्यादा पुरानी है। बच्चा इतना क्यूट और छोटा है कि उसे पहचान पाना लगभग मुश्किल हो रहा है। तो क्या आप ट्राई करना चाहते हैं, तो बताइए कि धरम पाजी की गोद में नजर आ रहा यह बच्चा आखिर है कौन?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहचान कौन?

    गोद में ऊन का गोला नजर आ रहा यह बच्चा इंटरनेट पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कयास लगा रहे हैं कि यह बच्चा आखिर हो कौन सकता है। अगर आप भी अंदाजा नहीं लगा पा रहे तो हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं। यह बच्चा आज की डेट में ओटीटी का बेताज बादशाह है। लोग बेसब्री से इनकी वेब सीरीज का इंतजार करते हैं। इनकी एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं। क्या आप अभी भी नहीं समझ पाए। तो चलिए हम ही बता देते हैं।

    ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि...

    धर्मेंद्र के साथ नजर आ रहा यह क्यूट बच्चा कोई और नहीं बल्कि आप सबके प्यारे 'बाबा निराला' हैं। बॉबी देओल इस तस्वीर में 1 साल के लगभग नजर आ रहे हैं। नन्हें से बॉबी के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल  है और धर्मेंद्र उन्हें बड़े प्यार से निहार रहे हैं। इस तस्वीर पर लोग कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कोई कह रहा है धर्मेंद्र जी बाबा निराला को अपनी गोद में उठाए हुए। तो कोई लिख रहा है 'जप नाम' एक यूजर ने लिखा 'आश्रम 4' स्पॉलर।

    View this post on Instagram

    A post shared by JEEJAJI (@jeejaji)

    मां को किया था बर्थडे विश

    हाल ही में बॉबी देओल ने अपनी मां को बर्थडे पर विश किया था। इसके साथ ही उन्होंने प्यारी सी दो तस्वीरें भी शेयर की। पहली फोटो में वो अपनी मां को गले लगाए हुए दिखाई दिए, वहीं दूसरी फोटो में मां-बेटे के बीच की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली। बॉबी देओल की इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

    यह भी पढ़ें

    Brahmastra: इस दिन सिर्फ 75 रुपये में देखें रणबीर और आलिया की 'ब्रह्मास्त्र', कहीं छूट न जाए मौका