Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालों बाद भी Dia Mirza को इंडस्ट्री में इस बात का सताता है डर, बोलीं- 'मुझे घबराहट होती है...'

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Sat, 13 Jan 2024 04:49 PM (IST)

    Dia Mirza On Insecurities किसी भी मुद्दे पर अपनी बात को कहने से एक्ट्रेस दीया मिर्जा बिल्कुल भी पीछे नहीं रहती हैं। फिल्म रहना है तेरे दिल में से फैंस के दिलों में जगह बनाने वालीं दीया मिर्जा ने हाल ही में अपने करियर और इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात की है। इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि वह किन मामले में असुरक्षित महसूस करती हैं।

    Hero Image
    दीया मिर्जा ने खोले कई राज (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क Dia Mirza On Her Career: साल 2001 में अपनी पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से हिंदी सिनेमा में खुद का खास मुकाम हासिल करने वालीं एक्ट्रेस दीया मिर्जा किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। सिर्फ इतना ही नहीं किसी भी मसले पर बेबाक तरीके से अपनी बात को रखने के लिए भी दीया का नाम काफी जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच दीया मिर्जा ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अपने फिल्मी करियर को लेकर खुलकर बात की है। इसके साथ ही अदाकारा ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्हें किस चीज से सबसे ज्यादा डर लगता है।

    करियर को लेकर बोलीं दीया मिर्जा

    हाल ही में दीया मिर्जा ने फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया है। इस दौरान दिया से उनके फिल्मी करियर को लेकर सवाल पूछा गया है, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने कहा है- ''अगर सच कहूं तो मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी तैयारी के साथ आई थी। मैंने जो कुछ भी सीखा है, यहीं काम कर के सीखा है। अभिनय की ठोस शिक्षा आपको आपकी आवाज के रचनात्मक स्तर और विकल्पों को परिभाषित करने में मदद करती हैं।

    करियर के शुरुआती दौर में कुछ फिल्मों की पसंद डर के कारण से बनी थीं, क्योंकि मैं अपनी आवाज को लेकर काफी नर्वस महसूस करती थी। हालांकि अब यही मेरी ताकत बन गई है।'' इस तरह से फिल्मी करियर को लेकर दीया मिर्जा ने अपनी राय रखी है।

    बता दें कि 23 साल के फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने बतौर एक्ट्रेस 'तमको न भूल पाएंगे, दस लगे रहो मुन्ना भाई, संजू और थप्पड़' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। कुछ समय पहले ही दीया फिल्म 'धक-धक' में भी नजर आई हैं।

    दीया मिर्जा को सताता है इस बात का डर

    अपनी बात को आगे रखते हुए दीया मिर्जा ने इस बात का खुलासा भी किया है, उन्हें किस चीज का सबसे अधिक डर लगता है। एक्ट्रेस ने कहा है- ''जब मैं छोटी थी तो मुझे किसी भी चीज को खोने का डर हमेशा सताता था।

    इतना ही नहीं इडस्ट्री में उम्रदाज होने की वजह से अवसर खोने के डर रहता है।'' इसके अलावा बतौर एक्ट्रेस असुरक्षित मामलों को लेकर अदाकारा ने बताया है कि वह फेक न्यूज से बड़ा ही घबराती हैं।

    ये भी पढ़ें- Dhak Dhak OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हुई दीया मिर्जा की फिल्म 'धक धक', जानें कब और कहां देखें मूवी