Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dia Mirza के पति ने उनके और एक्स वाइफ के साथ मनाया बेटी समायरा का बर्थडे, जानें क्यों फैंस कर रहे हैं सुनैना की तारीफ

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Apr 2021 04:24 PM (IST)

    वैभव रेखी की एक्स वाइफ सुनैना ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी समायरा के बर्थडे का जो वीडियो शेयर किया है उसमें सभी काफी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि समायरा कैंडल को बुझाती और फिर केक काटती दिख रही हैं।

    Hero Image
    Photo Credit- Sunaina Rekhi Instagram Video Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया बीते दिनों जहां अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में थीं। वहीं इन दिनों वह अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं। दीया ने इसी साल फरवरी में बिजनसमैन वैभव रेखी से शादी की है। दीया की तरह ही ये वैभव की दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी सुनैना रेखी हैं। उनकी एक बेटी समायरा भी है। वैभव और दीया की शादी के बाद सुनैना के कई वीडियोज सामने आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन वीडियोज में ​उन्होंने ​दीया की तारीफ करते हुए कहा था कि वह एक अच्छी लड़की हैं और दोनों की शादी से काफी खुश हैं। वहीं दीया और वैभव अपने हनीमून पर बेटी समायरा को भी ले गए थे। ​जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं। वहीं अब वैभव की एक्स वाइफ सुनैना ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी समायरा के बर्थडे का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वैभव, सुनैना और दीया मिर्जा मिलकर बेटी का बर्थडे मनाते दिख रहे हैं। फैंस इस वीडियो को न सिर्फ पसंद कर रहे हैं बल्कि सुनैना की पॉजिटिविटी की तारीफ कर रहे हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by YOGA| WELLNESS| PSYCHOTHERAPY (@sunaina_rekhi)

    वैभव रेखी की एक्स वाइफ सुनैना ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी समायरा के बर्थडे का जो वीडियो शेयर किया है उसमें सभी काफी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि समायरा कैंडल को बुझाती और फिर केक काटती दिख रही हैं। सुनैना और वैभव उनके पास खड़े हैं। वहीं वैभव अपनी बेटी के गाल पर किस करते हैं। इसके बाद ​दीया कुछ देर बाद वीडियो में नजर आती हैं और समायरा से पूछती हैं कि क्या उन्होंने ममा-पापा को खिलाया? सुनैना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके लिखा है 'फैमिली'। इस वीडियो को सुनैना ने  दीया मिर्जा को भी टैग किया है और दीया ने इस पर हार्ट इमोजी बनाए हैं। आपको बता दें कि सुनैना के इस पोस्ट पर लोग उनके पॉजिटिव ऐटिट्यूड की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

    आपको बता दें कि हाल ही में शादी के डेढ महीने बाद दीया मिर्जा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए प्रेग्नेंसी की खबर को फैंस के साथ शेयर किया है। इस तस्वीर में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं थीं। इस फोटो के साथ ही उन्होंने कैप्शन ​में लिखा था, 'धन्य  है... धरती मां के साथ एक होने का... जीवन की शक्तियों के साथ एक होने का जो हर चीज की शुरुआत है... तमाम कहानियों का, लोरियों और गानों के साथ एक होने का.. जीवन की उपज के साथ एक होने का और ढेरों आशाओं के साथ एक होने का। सौभाग्य मिला है मेरे गर्भ में पल रहे इन सभी सपनों को पालने के लिए धन्य होने का।'