Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhokha Round D Corner Trailer: आर.माधवन की सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म ‘धोखा: राउंड डी कॉर्नर’ का ट्रेलर रिलीज, कहानी घुमा देगी आपका दिमाग

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2022 05:16 PM (IST)

    Dhokha Round D Corner Trailer Out सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर फिल्म धोखा राउंड डी कॉर्नर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में आर. माधवन और खुशहाली कुमार का बेहद अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। ये फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    Hero Image
    R Madhavan suspense and thriller film Dhokha Round D Corner Trailer released.

    नई दिल्ली, जेएनएन।Dhokha Round D Corner Trailer Out: सुपरस्टार आर. माधवन, अपारशक्ति खुराना और खुशहाली कुमार और दर्शन कुमार स्टारर फिल्म धोखा: राउंड डी कॉर्नर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। धोखा राउंड डी कॉर्नर का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौने तीन मिनट के इस ट्रेलर में आपको सच और झूठ में फ्रर्क नहीं मालूम होगा। ट्रेलर की शुरुआत में आर माधवन और खुशहाली कुमार के साथ होती है, जो अपने शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश हैं लेकिन दोनों की लाइफ में अपारशक्ति खुराना की एंट्री से भूचाल आ जाता है।

    ट्रेलर काफी सस्पेंस से भरपूर है, जिसको देखकर मालूम कर पाना मुश्किल है कि फिल्म कहानी में कौन विलेन है या कौन हीरो है। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म में खुशहाली कुमार आर. माधवन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। जोकि दिमागी रूप से बिमारी हैं। जबकि दर्शन कुमार पुलिस आधिकारी के किरदार में दिख रहे हैं जबकि अपारशक्ति एक आतंकवादी की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

    यहां देखें ट्रेलर

    ये थ्रिलर जॉनर की फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर को देखते ही देखते कई लाखों व्यूज मिल चुके हैं। ट्रेलर देखने के बाद से फैंस इस फिल्म का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    इस दिन रिलीज होगी फिल्म

    कुक गुलाटी के निर्देशन में बनी फिल्म धोखा राउंड डी कॉर्नर 23 सितंबर, 2022 को सिनेमघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें, आर माधवन को आखिरी बार रॉकेट्री में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने साइंनटेस्ट नांबी नारायण का किरदार निभाया है। हालांकि उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिपॉन्स मिला था। इस फिल्म की कहानी एक जासूसी घोटाले में शामिल होने की सच्चाई को उजाकर करती है।

    रॉकेट्री में आर. माधवन के अलावा सिमरन, रजित कपूर, रवि राघवेंद्र, मिशा घोषाल, गुलशन ग्रोवर, कार्तिक कुमार और दिनेश प्रभाकर जैसे कलाकार भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं। साथ ही फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान कैमियो रोल कर रहे हैं। नांबी नारायणन की इस बायोपिक से उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में भी डेब्यू किया है।