Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढिंचैक पूजा का नया सॉन्ग 'मुझे नहीं जाना स्कूल' रिलीज, लोग बोले- अब निकलेगा कानों से खून

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 07 Mar 2022 07:19 AM (IST)

    Dhinchak Pooja New Song ढिंचैक पूजा का नया सॉन्ग मुझे नहीं जाना स्कूल रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बज क्रिएट हो गया है। ढिंचैक को इस वीडियो के चलते काफी ट्रोल किया जा रहा है।

    Hero Image
    Image Source: Dhinchak Pooja Social media page

    नई दिल्ली, जेएनएन। ढिंचैक पूजा के फैंस के लिए खुश खबरी है, उनकी फेवरेट सिंगर अपने नए सॉन्ग 'मुझे नहीं जाना स्कूल' के साथ एक बार फिर हाजिर हैं। यूट्यूब पर आते ही पूजा का ये गाना वायरल हो गया एक ही दिन में इसपर 13 हजार से ज्यादा व्यूज आ गए हैं। सोशल मीडिया पर 'मुझे नहीं जाना स्कूल' के ताबड़तोड़ मीम्स बनने शुरू हो गए हैं। लोग अपने जानने वालों को ये मीम्स शेयर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना की दूसरी लहर के बाद ज्यातार राज्यों के स्कूल खुल गए हैं। 2 साल बाद सभी बच्चों ने स्कूल जाना शुरू भी कर दिया है, ऐसे में कोई है जो कहा है रहा है 'मुझे नहीं जाना स्कूल'। ढिंचैक पूजा का ये नाया सॉन्ग उनके पहले के गानों के तरह जबरदस्त वायरल हो रहा है। स्कूल ड्रेस पहने पूजा उतने ही सुर में गा रहीं हैं, जितनी वो पहले गाती थीं। कभी ऊंट पर तो कभी पैदल चलते हुए पूजा ने ये वीडियो सॉन्ग शूट करवाया। यहां देखें वीडियो..

    बता दें कि अपने सबसे पॉपुलर गानों में से एक 'सेल्फी मैंने ले ली आज' को यूट्यूब पर रिलीज करने के बाद ढिंचैक पूजा रातों रात सबकी नजरों में आ गई थीं। भले ही लोगों के उनके गानों में लय, सुर और ताल की कमी दिखाई देती हो, फिर भी वह लगातार दुनिया के सामने आपने नए सॉन्ग लाती रही हैं।

    ढिंचैक पूजा अपने गाने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ जातीं हैं शायद यहीं कारण हैं कि उन्होंने यूट्यूब पर कमेंट सेक्शन बंद कर रखा है। वहीं इंस्टाग्रान पर कई यूजर्स इस वीडियो को लेकर ढिंचैक पूजा का मजाक बनाते दिख रहे हैं। एक यूजर ने कहा है कि 'आज ढिंचैक पूजा का गाना 'मुझे नहीं जाना स्कूल' सुन लिया है...अब मेरे कानों से खून निकल रहा है।'