Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र ने चांद के नीचे खड़े होकर गाया बेहद रोमांटिक सॉन्ग, देखें वीडियो

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 28 Feb 2022 07:12 AM (IST)

    हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र अपने शानदार अंदाज और एक्शन के चलते आज भी सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच रविवार को उनकी एक वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें वो खुले आसमान के नीचे खड़े होकर एक बेहद रोमांटिक गाना गा रहे हैं।

    Hero Image
    Dharmendra sang a very romantic song while standing under moon.

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र अपने शानदार अंदाज और एक्शन के चलते आज भी सुर्खियों में रहते हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी फोटोज वीडियो शेयर कर फैंस के अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं। इसी बीच रविवार को उनकी एक वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें वो खुले आसमान के नीचे खड़े होकर एक बेहद रोमांटिक गाना गा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेती अपने घर की छत पर खड़े हैं और पूर्णिमा के चांद के नीचे खड़े होकर बेहद रोमांटिक सॉन्ग गा रहे हैं। वहीं, वीडियो में अभिनेता चांद की ओर देखकर आनंद बक्शी द्वारा लिखे गाने ‘मैं पूछा चांद से’ गाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर कर उन्होंने ट्विटर पर लिखा, दोस्तों एक पूर्णिमा खुजाली... एक बोरिंग स्क्रेच... पिछले महीने मैंने अपने फॉर्म्स पर वक्त बीताया था।....। मेरे होठों का हिलाना? कोई बात नहीं। मुझे हमेशा अपने संपर्क में रहने के लिए कुछ खोजने की कोशिश करें।

    टैलेंट हंट से की बॉलीवुड में एंट्री

    आपको बता दें कि साल 1958 में धर्मेंद्र ने फिल्मफेयर की ओर आयोजित टैलेंड हंड प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसको उन्होंने जीत लिया, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला। उन्होंने साल 1960 में आई फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड में डेब्यू किया। लेकिन उन्हें पहचान फिल्म फूल और पत्थर से मिली। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में की। वहीं धर्मेंद्र ने अपनी एक्टिंग और शानदार डायलॉगों से हर वर्ग आयु के लोगों का जीत रखा है।

    धर्मेंद्र का वर्कफ्रंट

    बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य किरदार निभा रही हैं। वही धर्मेंद्र इस फिल्म में अपनी छवि से अलग हटकर किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म की टीम ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग को खत्म किया है। अभिनेता को आखिरी बार साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म यमला पगला दीवाना 2 में दिखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने धरम सिंह ढिलों का किरदार निभाया है।