सुष्मिता सेन ने सिर पर दुपट्टा पहन कार में पोस्ट की सेल्फी, धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस को बताया- एक हिम्मतवर खातून
धर्मेंद्र सोशल मीडिया में अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स से संवाद करते रहते हैं। धर्मेंद्र करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखेंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल्स में हैं। वहीं अपने 2 में भी धर्मेंद्र नजर आने वाले हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स से निरंतर संवाद करते रहते हैं। कभी पुरानी यादें ताजा करते हैं तो कभी अपनी जिंदगी के अपडेट्स देते हैं। इस बीच कई बार धर्मेंद्र दूसरे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की पोस्टों पर भी कमेंट करते हैं, जो सेलेब्रिटीज के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होता। धर्मेंद्र ने अब बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एक फोटो पर कमेंट किया है, जिसने सुष्मिता को खुश कर दिया और उन्होंने धर्मेंद्र को सबसे अच्छे दिल वाला करार दिया।
दरअसल, सुष्मिता ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी एक सेल्फी पोस्ट की, जो उन्होंने कार में बैठे हुए ली थी। इस सेल्फी में सुष्मिता ने अपना सिर हिजाब के अंदाज में दुपट्टा से ढक रखा है। इस तस्वीर के साथ सुष्मिता ने लिखा था- लहराती रोशनी, खास रंग की छटा और प्रतिविम्बित पहाड़ियां। एक खूबसूरत सफर सेल्फी में। इस पर धर्मेंद्र ने कमेंट किया- बहुत बढ़िया। अम्बरीन। कुछ प्यारा और दिल छू लेने वाला पढ़कर मुझे खुशी मिलती है। इसके बाद धर्मेंद्र ने एक और कमेंट किया- सुष्मिता एक नेक रूह। एक हिम्मतवर खातून ढेर सारा प्यार।
Great 👍…,.Ambreen, it gives me great happiness to read something loving and affectionate. Jeetie raho 👋.
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) February 22, 2022
धर्मेंद्र के इस कॉम्पलीमेंट से बाग-बाग सुष्मिता ने जवाब में लिखा- इस आशीर्वाद को सुरक्षित कर लिया और हमेशा इसका आनंद उठाकी रहूंगी सर। झूमते दिल के साथ बहुत सारा प्यार और सम्मान। आप जैसा दिल सबको नसीब हो।
बता दें, धर्मेंद्र करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी और जया बच्चन प्रमुख किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म अपने 2 में भी वो नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में धर्मेंक्र सनी, बॉबी और पोते करण देओल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। वहीं, सुष्मिता की बात करें तो वो डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज आर्या 2 में नजर आयी थीं, जिसके लिए सुष्मिता को खूब तारीफें मिलीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।