Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dharmendra को अमेरिका की न्यू जर्सी असेम्बली ने दिया लाइफ़ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड, यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय कलाकार

    धर्मेंद्र को एक ऑनलाइन कार्यक्रम के ज़रिए अवॉर्ड दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अमेरिकी पब्लिकेशन बॉलीवुड इनसाइडर ने किया था। आयोजकों ने बताया कि धर्मेंद्र इस तरह के अमेरिकी अवॉर्ड को पाने वाले पहले भारतीय कलाकार हैं।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Wed, 23 Dec 2020 08:21 PM (IST)
    Hero Image
    धर्मेंद्र को लाइ़फ़ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है। फोटो- इंस्टाग्राम

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा के लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र को अमेरिका की न्यू जर्सी स्टेट जनरल असेम्बली और सीनेट ने संयुक्त प्रस्ताव पास करके लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया है। दोनों सदनों ने धर्मेंद्र के हिंदी सिनेमा में अमूल्य योगदान को देखते हुए यह प्रस्ताव पारित किया। क़रीब 60 साल के करियर में धर्मेंद्र ने 300 से अधिक फ़िल्मों में काम किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, इस अवॉर्ड को स्वीकार करते हुए धर्मेंद्र ने बॉलीवुड इनसाइडर का शुक्रिया अदा किया और कहा- इस सम्मान से मैं बहुत ख़ुश हूं और अपनी तरह के इस ख़ास अवॉर्ड को हासिल करके ख़ुश हूं। धर्मेंद्र को एक ऑनलाइन कार्यक्रम के ज़रिए अवॉर्ड दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अमेरिकी पब्लिकेशन बॉलीवुड इनसाइडर ने किया था। आयोजकों ने बताया कि धर्मेंद्र इस तरह के अवॉर्ड को पाने वाले पहले भारतीय कलाकार हैं। उन्हें सम्मानित करने के लिए न्यू जर्सी बुलाने की योजना थी, मगर कोविड-19 की वजह से इसे निरस्त करना पड़ा।

    धर्मेंद्र को सम्मानित करने का प्रस्ताव सीनेटर माइकल डोहर्टी ने पेश किया था। इस कार्यक्रम में डोहर्टी के अलावाल न्यूयॉर्क में भारतीय काउंसलर जनरल एम्बेस्डर रणधीर जायसवाल, बॉलीवुड इनसाइडर के प्रकाशक वरिंदर भल्ला, न्यूयॉर्क इंडिया टाइम्स के प्रकाशक पद्मश्री डॉ. सुधीर पारिख आदि शामिल हुए। डोहर्टी ने बताया कि यह प्रस्ताव दोनों सदनों के सभी 120 सदस्यों ने निर्विरोध पारित किया।  

    बता दें, धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के उन एक्टर्स में शामिल हैं, जिन्होंने अपने करियर में रोमांटिक, सामाजिक, एक्शन, ड्रामा हर तरह के किरदार निभाये हैं। धर्मेंद्र ने 1960 में आयी फ़िल्म दिल भी तेरा हम भी तेरा से डेब्यू किया था। उन्होंने अपने शानदार करियर में शोले समेत कई हिट और ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म अपने 2 का एलान किया था, जिसे अनिल शर्मा निर्देशित कर रहे हैं। इस फ़िल्म में धर्मेंद्र एक बार फिर अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के अलावा पहली बार पोते करण देओल के साथ नज़र आएंगे।