पोते के डेब्यू पर भावुक धर्मेंद्र ने मांगी यह दुआ, चाचा बॉबी ने दीं शुभकामनाएं...
धर्मेंद्र ने फ़िल्म के पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- दुआओं में दम होता है...दुआओं का तलबगार हूं...मेरी शाखों से फूटे फूल... ये हमेशा हमेशा महकते रहें...तरो-ताज़ा रहें...
मुंबई। वैलेंटाइन डे पर देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी ने बॉलीवुड के दरवाज़े पर दस्तक दे दी है। सनी देओल के बेटे करण देओल इस साल 'पल पल दिल के पास' से डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसका फ़र्स्ट लुक रिलीज़ किया गया है। देओल परिवार के लिए यह बेहद ख़ास और इमोशनल मौक़ा है। बॉबी देओल के बाद सीधे करण का डेब्यू हो रहा है।
ख़ासकर, धर्मेंद्र के लिए तो यह ख़ुशी के साथ भावुक होने का लम्हा भी है। देओल परिवार में सिनेमा की परम्परा शुरू करने वाले धर्मेंद्र अब तीसरी पीढ़ी को अपनी विरासत सौंप रहे हैं। इसीलिए धर्मेंद्र ने बड़े शायराना अंदाज़ में करण का स्वागत किया है और अपने चाहने वालों से करण के लिए दुआएं मांगी हैं।
धर्मेंद्र ने फ़िल्म के पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- ''दुआओं में दम होता है...दुआओं का तलबगार हूं...मेरी शाखों से फूटे फूल... ये हमेशा हमेशा महकते रहें...तरो-ताज़ा रहें...!'' 'पल-पल दिल के पास' एक रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म है, जिसे सनी देओल ने ख़ुद डायरेक्ट किया है। करण के साथ फ़िल्म से सहर बाम्बा भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फ़िल्म का टाइटल भी धर्मेंद्र की हिट फ़िल्म 'ब्लैकमेल' के सुपर हिट गाने 'पल-पल दिल के पास तुम रहती हो' से लिया गया है।
Duaon main dum hota hai , Duaon ka talabgar hoon 🙏 meri shakhon se phoote phool 🌺ye hameesha hameesha mehkte rahen , tar o taaza rahen 🍀🌸🌼🌺💐🌻 pic.twitter.com/jpkrE7fxa1
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) February 14, 2019
उधर, चाचा बॉबी देओल भी भतीजे करण के डेब्यू पर काफ़ी उत्साहित हैं। बॉबी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- ''मैंने तुम्हें बड़े होते हुए देखा है और अब तुम्हारे उड़ने का समय है मेरे बच्चे। मेरी छाती गर्व और प्यार से चौड़ी हो रही है। तुम्हें और सहर को बहुत बधाई। जीवन में तुम्हें सब कुछ मिले।''
View this post on Instagram
वहीं, करण ने इस डेब्यू के लिए पिता सनी देओल का आभार जताते हुए लिखा है- मैं इस समय जौ महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। पल पल दिल के पास का पहला मोशन पोस्टर प्रस्तुत कर रहा हूं। यह मेरे छोटे-छोटे क़दम हैं और आपने मुझे रास्ता दिखाया, इससे ज़्यादा मैं मांग नहीं सकता।
View this post on Instagram
'पल पल दिल के पास' रोमांटिक फ़िल्म है, मगर करण एक्शन के ज़रिए देओल परिवार की परम्परा को पहली फ़िल्म से आगे बढ़ाएंगे या नहीं, यह आगे ही पता चलेगा। करण के डैड सनी और अंकल बॉबी ने रोमांटिक एक्शन फ़िल्मों से ही अपना सफ़र शुरू किया था। सनी ने 1983 में 'बेताब' से डेब्यू किया था, जिसमें उनके अपोज़िट अमृता सिंह ने भी फ़िल्मी करियर शुरू किया था। इसके बाद बॉबी ने 1995 में 'बरसात' से फ़िल्मी पारी शुरू की थी, जिसमें ट्विंकल खन्ना उनकी लीडिंग लेडी बनीं। इस फ़िल्म में बॉबी ने रोमांस के साथ एक्शन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।