Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dharmendra First Car VIDEO: मर्सिडीज या फरारी नहीं, यह थी धर्मेंद्र की पहली ड्रीम कार, 60 सालों बाद भी दिखती है नई जैसी

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2022 01:50 PM (IST)

    Dharmendra First Car VIDEO धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे सफल सितारों में से एक हैं। उनके नाम कई हिट सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं। उनके सामने कई सितारे आये और गये मगर धर्मेंद्र का जलवा बरकरार रहा।

    Hero Image
    Dharmendra First Dream Car Was Not Mercedes. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में शामिल धर्मेंद्र ने कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया है। रोमांस हो या एक्शन या फिर कॉमेडी, धर्मेंद्र से सिनेमा का कोई जॉनर बच नहीं सका। तकरीबन हर तरह का किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र ने हर जॉनर में सुपर हिट फिल्में दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा से अपनी अदाकारी का सफर तय करने वाले धर्मेंद्र का फिल्मी सफर काफी रंगीन रहा था। पर्दे पर गरम-धरम की इमेज रखने वाले धर्मेंद्र निजी जिंदगी में काफी संवेदनशील और भावुक इंसान हैं। इसीलिए, अपनी पुरानी यादों को आज भी संजोकर रखते हैं।

    कार का सपना लेकर मुंबई पहुंचे धर्मेंद्र

    सोशल मीडिया में आने के बाद धर्मेंद्र की शख्सियत के इस पहलू को उनके चाहने वालों ने खूब महसूस किया है।86 साल के हो चुके धर्मेंद्र ने सिनेमा में 60 साल से ज्यादा बिताये हैं, जिसकी यादें वो अक्सर सोशल मीडिया के जरिए साझा करते हैं। पंजाब के एक गांव से हीरो बनने का सपना लेकर पहुंचे धर्मेंद्र बस एक फ्लैट और कार की ख्वाहिश लेकर मुंबई आये थे।

    धर्मेंद्र ने 18 हजार में खरीदी पहली कार

    शुरुआती सफलता के बाद धर्मेंद्र ने कार खरीदने का सपना पूरा किया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि धर्मेंद्र ने जो पहली कार खरीदी, वो कोई लग्जरी महंगी कार नहीं थी। धर्मेंद्र की पहली ड्रीम कार काले रंग की फिएट थी। इसकी कीमत 18 हजार रुपये थी। इस कार को खरीदने के पीछे वजह का खुलासा धर्मेंद्र ने इंटरव्यूज में भी किया है।

    उन्होंने यह सोचकर फिएट खरीदी कि अगर फिल्मों में सफल ना हुए तो कार को टैक्सी के रूप में भी चलाया जा सकता है। आपको यह जानकर झटका लग सकता है कि धर्मेंद्र के जीवन की यह पहली कार आज भी उनके फार्म हाउस पर बिल्कुल चकाचक स्थिति में मौजूद है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)

    बिमल रॉय को सबसे पहले करवायी सैर

    धर्मेंद्र किसी बच्चे की तरह इस कार का ख्याल रखते हैं और कभी-कभी इसे चलाकर यादों की सड़क पर अतीत का सफर भी करते हैं। पिछले साल धर्मेंद्र ने इसका वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करके फैंस को चौंका दिया था। इस कार में धर्मेंद्र ने सबसे पहले बिमल रॉय को घुमाया था, जिनकी फिल्म बंदिनी के जरिए वो पहली बार कैमरे के सामने पहुंचे थे। हालांकि, उनकी डेब्यू फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे है।

    धर्मेंद्र अब करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल्स में हैं।