Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    64 साल के करियर में Dharmendra ने इस डायरेक्टर संग की थी मात्र एक फिल्म, दोबारा फिर कभी नहीं किया काम

    Updated: Mon, 21 Oct 2024 12:54 PM (IST)

    धर्मेंद्र (Dharmendra) हिंदी सिनेमा के वो लीजेंड्री एक्टर हैं जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में 6 दशक का शानदार सफर पूरा किया है। इन दौरान उन्होंने कई कल्ट मूवीज दी हैं जो दर्शकों की फेवरेट मानी जाती हैं। लेकिन क्या आपको ये पता है कि धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में एक मशहूर निर्देशक के साथ सिर्फ एक ही फिल्म की थी।

    Hero Image
    बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र (Photo Credit-Facebook)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फूल और पत्थर, शोले (Sholay), अनपढ़ और चुपके चुपके जैसी कई सफल देने वाले कलाकार धर्मेंद्र (Dharmendra) किसी अलग परिचय के मोहताज नहीं हैं। 60 के दशक में एक्टिंग दुनिया में कदम रखने वाले धर्मेंद्र का करियर काफी सुनहरा रहा है। इस दौरान उन्होंने रमेश सिप्पी और मनमोहन देसाई जैसे हिंदी सिनेमा जगत के कई दिग्गज निर्देशकों के साथ काम किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन एक डायरेक्टर ऐसा भी रहा, जिसके साथ धर्म पाजी ने मात्र एक ही मूवी की और फिर भविष्य में कभी भी उनके साथ दोबारा कोई फिल्म नहीं की। आइए इस लेख में जानते हैं कि आखिर वो मशहूर निर्देशक कौन था। 

    इस फेमस निर्देशक के साथ धर्मेंद्र की मात्र एक फिल्म

    उस डायरेक्टर का नाम रिवील करने से पहले हम आपको हिंट देते हुए बता दें कि वह दिग्गज अब इस दुनिया में नहीं रहा और आज 21 अक्टूबर को उनकी डेथ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। उनका बेटा फिल्मी दुनिया का एक बड़ा फिल्म निर्माता है। इन सबको जानने के बाद आपने कई अनुमान भी लगा लिए होंगे। चलिए अब हम आपको उस निर्देशक का नाम बताते हैं, जोकि यश चोपड़ा (Yash Chopra) था। 

    ये भी पढ़ें- क्यों Dharmendra का चेहरा देखते ही Shammi Kapoor ने दोगुनी कर दी थी अपनी फीस?

    फोटो क्रेडिट- फिल्म हिस्ट्री पिक/X

    जी यश चोपड़ा के साथ धर्मेंद्र ने बतौर कलाकार अपने 64 साल करियर में सिर्फ और सिर्फ एक फिल्म की थी, जिसका नाम आदमी और इंसान (Aadmi Aur Insaan) था, जिसे साल 1969 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। ये फिल्म उस साल की सबसे सफल 10 मूवीज की सूची में भी शुमार रही। 

    फोटो क्रेडिट-धर्मेंद्र फैन पेज/Facebook

    इसके बाद भी धर्मेंद्र यश चोपड़ा की किसी भी मूवी का दोबारा हिस्सा नहीं बने। वजह क्या थी, इसके बारे में कोई नहीं जानता। कमाल की बात ये है कि शाह रुख खान की डर मूवी के बाद धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने भी यशराज बैनर तले बनने वाली किसी फिल्म में काम नहीं किया है। 

    आदमी और इंसान में ये कलाकार भी थे शामिल

    यश चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली आदमी और इंसान एक मल्टी स्टारर फिल्म थी। इसमें धर्मेंद्र के अलावा फिरोज खान, एक्ट्रेस शायरा बानो और मुमताज अहम भूमिका में मौजूद रहीं। कमाई के लिहाज से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और एक हिट फिल्म के तौर पर दर्शकों की पहली पसंद बनी। धर्मेंद्र हर बार की तरह आदमी और इंसान में भी अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी थी।

    ये भी पढ़ें- 46 साल पहले Dharmendra ने हॉलीवुड में किया था डेब्यू, फिल्म के नाम दर्ज है ये अनोखा रिकॉर्ड