Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26/11 हमले में आशीष चौधरी के बहन और जीजा की हुई थी मौत, दो ​दिनों तक खड़े थे होटल के बाहर

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Fri, 27 Nov 2020 12:34 PM (IST)

    26/11 मुंबई हमले के बाद आशीष चौधरी और उनका पूरा परिवार 40 दिनों तक डिप्रेशन में चला गया था। ये मेरे पूरे परिवार के लिए बुरा वक्ता था। आशीष कि उनकी बहन के दो बच्चे कनिष्क और अनन्या अब उनके पास ही रहते हैं।

    Hero Image
    Actor Ashish Chowdhry with Late Sister Monica (Photo Credit : Instagram)

    नई दिल्ली, जेएनएन।  26/11 ये तारीख इतिहास में काले दिन के तौर पर याद किया जाता है। 26 नवंबर 2008 में हुए मुंबई हमले को 12 साल बीत गए हैं। इस हमले में 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे और 166 लोगों की जान चली गई थी। ये तारीख आज भी उन लोगों के लिए एक नासूर बना हुआ है जिन्होंने इस हमले में अपनों को खोया है। ऐसे ही दर्द से गुजर रहे हैं एक्टर आशीष चौधरी। 166 मरे हुए लोगों में एक आशीष की बहन मोनिका छाबरिया और जीजा अजीत छाबरिया भी शामिल थे। बहन और जीजा की याद में आशीष ने सोशल मीडिया पर एक इमोशल पोस्ट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Ashish Chowdhry (@ashishchowdhryofficial)

    फिल्म 'धमाल' में अपनी कॉमेडी से फेमस हुए एक्टर आशीष चौधरी ने अपनी बहन मोनिका छाबरिया और जीजा अजीत छाबरिया को उनकी 12वीं बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बहन को याद करते हुए आशीष ने सोशल मीडिया उनकी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने  लिखा, 'एक दिन भी पूरा नहीं होता तुम्हारे बिना, मोना... मुझे जीजू की याद आती है और तुम्हें रोज याद करता हूं। बस मुझे देखते रहो जैसे मैं अभी भी करता हूं.. क्योंकि तुम मुझे आज भी मजबूत बनाती हो .. वैसे ही जैसे हम एक साथ हंसे और रोज साथ खेले, तुम अब भी हर पल मेरे साथ में खड़े हो.. और यही वजह है कि मैं आज भी सांस ले रहा हूं।' 

    मालूम हो कि आशीष चौधरी की बहन और उनके जीजाजी 26 नवंबर को ट्राइडेंट होटल में स्थित टिफिन रेस्टोरेंट में डिनर कर रहे थे। इसी दौरान दो आतंकियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया था, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी। ये खबर सुनते ही आशीष वहां पहुंच गए थे और दो दिनों तक उसी होटल के बाहद खड़े थे। दो दिन बाद उन्हों पता चला था कि उनकी बहन और जीजा की मौत हो गई।  

    वहीं आशीष चौधरी ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा था कि, '26/11 मुंबई हमले के बाद मैं 40 दिनों तक डिप्रेशन में चला गया था। ये मेरे पूरे परिवार के लिए बुरा वक्ता था। इसी दौरान आशीष ने बताया था कि उनकी बहन के दो बच्चे  कनिष्क और अनन्या अब उनके पास ही रहते हैं। वहीं आशीष के अपने खुद के तीन बच्चे हैं। एक बेटा और दो जुड़वा ​बेटियां।