Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट ने वाराणसी पहुंच लगाए हर-हर महादेव के नारे, बोलीं- यहां के कण-कण में शिव हैं

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2022 10:36 AM (IST)

    अब कंगना वाराणसी में हो और उनसे मीडिया ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सवाल ना करे ऐसा हो नहीं सकता। तो जैसे ही कंगना दर्शन करके बाहर निकलीं वहां मौजूद मीडिया ने उन्हें घेर लिया और उनसे पूछा ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग होने के दावों को लेकर सवाल पूछ डाला।

    Hero Image
    Dhaakad Actress kangana ranaut visits kashi vishwanath temple (Kangana Ranaut Insta)

    नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट अपनी फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में आजकल काफी बिजी चल रही हैं। इसी क्रम में वो शिव की नगरी वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचीं। यहां उनके साथ फिल्म के को-स्टार अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी मौजूद थीं। कंगना ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन किए और दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती भी देखी। बॉलीवुड की क्वीन को अपने बीच देख स्थानीय लोग काफी एक्साइटेड नजर आए। कंगना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ' हर हर महादेव... धाकड़ की टीम के साथ काशी विश्वनाथ जी के दर्शन और गंगा आरती.. 20 मई को रिलीज हो रही है...।

    अब कंगना वाराणसी में हो और उनसे मीडिया ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सवाल ना करे ऐसा हो नहीं सकता। तो जैसे ही कंगना दर्शन करके बाहर निकलीं वहां मौजूद मीडिया ने उन्हें घेर लिया और उनसे पूछा ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग होने के दावों को लेकर सवाल पूछ डाला। इस पर बड़ी बेबाकी से कंगना रनोट ने कहा, 'मथुरा के कण-कण में श्रीकृष्ण हैं और अयोध्या के कण-कण में श्रीराम हैं। इसी तरह काशी के कण-कण में भगवान शिव हैं।' हर-हर महादेव के जयघोष के साथ उन्होंने अपनी बात खत्म की।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kangana Dhaakad (@kanganaranaut)

    दरअसल, पिछले काफी दिनों से वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को लेकर विवाद चल रहा है। इस मुद्दे पर दो समुदाय आमने-सामने खड़े हैं। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वीडियोग्राफी सर्वेक्षण का काम चल रहा है। इसी मौके पर कंगना ने अपनी फिल्म धाकड़ की रिलीज से पहले टीम के सदस्यों के साथ वाराणसी में दर्शन किए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kangana Dhaakad (@kanganaranaut)

    बता दें कि इससे पहले कंगना रनोट ने फिल्म धाकड़ के प्रोड्यूसर और उनकी पत्नी के साथ तिरुपति बालाजी के भी दर्शन किए थे। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की गईं थीं। कंगना रनोट की इस साल 'तेजस' समेत कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।