Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट ने साधा अक्षय कुमार और अजय देवगन पर निशाना, बोलीं- ये चुपके से मुझे कॉल करके कहते हैं...

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2022 09:57 AM (IST)

    कंगना रनोट ने अजय देवगन पर निशाना साधते हुए कहा अजय देवगन जाते हैं और एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म में भूमिका निभाते हैं। लेकिन क्या वह मेरी फिल्म में ऐसा करेंगे? मैं अधिक से अधिक आभारी रहूंगी और

    Hero Image
    Kangana Ranaut on Akshay kumar and Ajay Devgn

    नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'धाकड़' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। बेकाब कंगना इस दौरान किसी भी सवाल का जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं। हाल ही में ऐसे ही एक इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड को दो सुपरस्टार अजय देवगन और अक्षय कुमार पर निशाना साधा। उनसे अजय देवगन 'बॉलीवुड बोनोमी' वाले बयान पर कमेंट करने को कहा गया। साथ ही पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड में इतना भाईचारा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने जवाब दिया, 'लेकिन अजय देवगन कभी मेरी फिल्म का प्रचार नहीं करेंगे। वह दूसरों की फिल्मों का प्रचार करेंगे, लेकिन मेरी फिल्म का प्रचार कभी नहीं करेंगे। अक्षय कुमार ने मुझे चुपचाप फोन किया, मुझे 'हश-हश' कहने के लिए कि आप जानती हैं, मैं आपसे प्यार करता हूं 'थलाइवी', लेकिन वह मेरे ट्रेलर को ट्वीट नहीं करेंगे।' जब मिरर नाउ ने कंगना से पूछा, 'आपको ऐसा क्यों लगता है?' उन्होंने जवाब दिया, "आपको उनसे पूछने की जरूरत है मुझसे नहीं, उन्हें पूछना।'

    कंगना ने आगे कहा, 'अजय देवगन जाते हैं और एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म में भूमिका निभाते हैं। लेकिन क्या वह मेरी फिल्म में ऐसा करेंगे? मैं अधिक से अधिक आभारी रहूंगी और अगर वह ऐसा करते हैं तो। अगर वह मेरी फिल्म का समर्थन करते हैं जैसा अर्जुन रामपाल ने किया। बेशक, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि वे नहीं चाहते हैं। मुझे लगता है कि सभी अभिनेताओं को मेरा समर्थन करना चाहिए, क्योंकि मैं उनका समर्थन करता हूं।

    उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा 'मैंने सबसे पहले 'द कश्मीर फाइल्स' और 'शेरशाह' जैसी फिल्मों की प्रशंसा की थी। मैंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और यहां तक कि करण जौहर की फिल्म की भी प्रशंसा की। मैंने इसे खुले तौर पर किया, चुपचाप कॉल नहीं किया। मैं तो मानती हूं कि बॉलीवुड सबको एक-दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए, पर वो लोग नहीं मानते,लेकिन मुझे यकीन है कि यह बदल जाएगा ।'