Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinesh Phogat के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने पर भड़कीं Devoleena, बोलीं- 'कर दी ना मनहूसियत वाली हरकत'

    Updated: Wed, 07 Aug 2024 07:50 PM (IST)

    ओलंपिक रेस्लिंग फाइनल मैच से हरियाणा की विनेश फोगाट को फिनाले से पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया और कहा गया की उनका 100 ग्राम वजन ज्यादा था। इस खबर के बाद विनेशा के चाहने वालों का दिल टूट चुका है लेकिन उन्हें पूरा देश सपोर्ट कर रहा है। इस बीच एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी पोस्ट साझा किया है ।

    Hero Image
    देवोलीना भट्टाचार्जी और विनेश फोगाट (फोटो इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट कुश्ती मैच के फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। उन्होंने मंगलवार को एक के बाद एक लगातार तीन मुकाबले जीते थे।

    देश में रातभर जश्न का माहौल था, लेकिन बुधवार 7 अगस्त की सुबह खबर आई कि विनेश फाइनल मैच नहीं खेल सकतीं और उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है। इस खबर के बाद 140 करोड़ लोगों के चेहरे पर सिर्फ और सिर्फ दुख नजर आया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनेश फोगाट को लेकर खबर आई कि उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा हो गया है, जिसके चलते उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है। इस खबर के बाद हर कोई विनेश के सपोर्ट में खड़ा नजर आ रहा है, लेकिन टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया, जो काफी वायरल हो रहा है। 

    सोशल मीडिया पर भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्जी

    देवोलीना भट्टाचार्जी ने कुछ अति उत्साही लोगों पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि जीत से पहले जो जीत का जश्न मना रहे थे और सरकार को गाली दे रहे थे, सब उनकी वजह से हुआ है।

    एक्स अकाउंट पर एक्ट्रेस ने लिखा- 'कर दी ना मनहूसियत वाली हरकत। जीतने का जश्न ना मनाकर सरकार को गाली दे रहे थे। क्या हुआ ? लगा दी बुरी नजर भारत के मेडल पर। सुधर जाओ वक्त रहते हुए। भारत का बुरा चाहने वालों का ना आज तक भला हुआ है और कभी नहीं होगा। ये बात गांठ बांध लो।'

    यह भी पढ़ें-  प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच Devoleena Bhattacharjee ने घर पर की सत्यनारायण की पूजा, शेयर किया वीडियो

    इन सितारों ने विनेश को किया सपोर्ट 

    आलिया भट्ट से लेकर सोनाक्षी सिन्हा, विक्की कौशल, तापसी पन्नू समेत कई सेलेब्स ने विनेश को हीरो बताया। आलिया भट्ट ने लिखा- 'विनेश फोगाट आप पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं। कोई भी आपकी दृढ़ता, साहस और कठिनाइयों को नहीं छीन सकता, जिनसे आपने इतिहास रचा है।'

    उन्होंने आगे लिखा कि आज आपको कम से कम इतना तो कहना ही होगा कि आपका दिल टूटा होगा और हम भी आपके साथ दुखी हैं, लेकिन महिला आप सोना हैं, आप लोहा हैं और आपसे यह नहीं छीन सकता। सदियों से एक चैंपियन। आप जैसा कोई नहीं है विनेश फोगाट।'

    यह भी पढ़ें- पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं देवोलीना भट्टाचार्जी, करीबी ने किया खुलासा, एक्ट्रेस बोलीं- हर चीज का सही समय...