Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नफरत के बावजूद श्रीदेवी के निधन पर अर्जुन कपूर ने निभाया था बेटे का फर्ज, बताई थी ये वजह

    सौतेली मां श्रीदेवी के साथ अच्छे संबंध ना होने के बावजूद जिस समय उनका निधन हुआ उस समय अर्जुन ही थे जो अपने पिता बोनी कपूर के साथ खड़े रहे थे। निधन की खबर मिलते ही अर्जुन तुरंत अपने पिता को संभालने के लिए मुंबई से दुबई पहुंच गए थे।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sat, 26 Jun 2021 11:20 AM (IST)
    Hero Image
    Image Source: Arjun Kapoor Social Media Page

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर अर्जुन कपूर अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को लेकर चर्चा में रहने वाले अर्जुन अपने परिवार के बेहद करीब हैं। पिछले दिनों अपने पिता बोनी कपूर और दिवंगत मां मोना के बारे में एक्टर ने खुलकर बात की। उन्होंने माना कि वो बोनी कपूर अपनी मां को धोखा देकर श्रीदेवी से दूसरी शादी करने पर कभी माफ नहीं कर पाएंगे। हालांकि एक वक्त था जब अर्जुन श्रीदेवी से बेइंतेहा नफरत करते थे पर अब हालात अलग हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीदेवी के निधन पर पिता के साथ थे अर्जुन

    सौतेली मां श्रीदेवी के साथ अच्छे संबंध ना होने के बावजूद जिस समय उनका निधन हुआ था उस समय अर्जुन ही थे जो अपने पिता बोनी कपूर के साथ खड़े रहे थे। निधन की खबर मिलते ही अर्जुन तुरंत अपने पिता को संभालने के लिए मुंबई से दुबई पहुंच गए थे। वहां से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेकर भारत वापस आए थे। अर्जुन के इस व्यवहार से रह कोई शॉक्ड रह गया था।

    'मुझे जो सही लगा मैंने किया'

    अर्जुन से पूछा गया कि आपने श्रीदेवी के निधन पर अपने पिता के पास पहुंचकर हीरो जैसा काम किया था। इस पर अर्जुन ने कहा, 'हीरो, आपने बहुत बड़ा शब्द बोल दिया है । मैं समझ रहा हूं कि आप क्या कहना चाहते हैं । लेकिन मैं कोई काम ये सोचकर नहीं करता कि लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे। मुझे जो सही लगता है मैं वो करता हूं । ये सारे विचार सिर्फ दिल को दुखाते हैं।'

    अगर मेरी मां होती...

    अपने दुबई जाने के फैसले पर अर्जुन ने कहा, 'मैं ये सोचकर खुश हूं कि मैंने अपने दिल की सुनी । लेकिन मैं कभी नहीं चाहूंगा कि मेरे दुश्मन के साथ भी कभी ऐसा कुछ हो। अगर मेरी मां होती तो वो भी मुझे यही करने को कहतीं । मैंने कोई हीरो जैसा काम नहीं किया ।