Desi Vibes: शादी के एक साल बाद ही इस एक्ट्रेस संग रोमांटिक हुए विक्की कौशल, देखकर होगी कटरीना कैफ को जलन
आपको बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को कल यानी 9 दिसंबर को एक साल पूरे हुए है। इस खास मौके पर दोनों स्टार्स ने खूबसूरत तस्वीरों के जरिए एक दूसरे को सोशल मीडिया पर बधाई दी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Desi Vibes With Shehnaaz Gill: 'बिग बॉस 13' में अपने चुलबुले अंदाज से हर सिकी का दिल जीतने वाली कंटेस्टेंट शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। शहनाज का स्टारडम दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। शो के बाद शहनाज कई म्यूजिक वीडियो के साथ-साथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं अब शहनाज अपने एक चैट शो को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। हाल ही में शहनाज के इस शो में एक्टर विक्की कौशल बतौर गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे। इस दौरान शहनाज गिल एक बार फिर अपने पुराने क्यूट अंदाज में नजर आईं थीं।
आंखों में आंखें डाल बात करते दिखे शहनाज-विक्की
शहनाज गिल के चैट शो 'देसी वाइब्स' का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में शहनाज और विक्की कौशल एक दूसरे की आंखों में आंखें डालकर बात करते नजर आ रहे हैं। चैट शो में शहनाज ने विक्की के साथ एक गेम खेला। इस गेम में शर्त थी की पहले पलक झपकाने वाला आउट हो जाएगा। दोनों ने इस गेम के दो राउंड खेले। फर्स्ट राउंड में विक्की पलक झपका कर आउट हो गए, तो वहीं दूसरे राउंड में शहनाज पलक झपका कर आउट हो गईं यानी गेम बराबर हो गया।
चुलबुले अंदाज से फिर जीता फैंस का दिल
चैट शो 'देसी वाइब्स' में शहनाज ने एक फिर से अपने चुलबुले अंदाज फैंस का दिल जीता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गेम की शुरुआत काफी जबरदस्त रहा है। शारू में शहनाज काफी मस्ती के अंदाज में दिखीं थीं। उन्होंने कैमरामैन को कहा कि जब हम एक-दूसरे की आंख में देखें तो 'क्लोज-अप' ले लेना। कैमरामैन ने किया भी ऐसा ही। इस दौरान की शहनाज और विक्की ने रोमांटिक शूट भी किया, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।
विक्की ने कहा ये 'इंडिया की शहनाज गिल'
बता दें कि शूट के बाद जब विक्की और शहनाज बाहर आए तो पापाराजी ने उन्हें कैमरे में कैद करने के लिए घेर लिया। इस दौरान सभी शहनाज को 'पंजाब की कैटरीना कैफ' कहना शुरू कर दिया। तभी विक्की ने कहा ये 'इंडिया की शहनाज गिल' है। ये सुनते ही शहनाज और बाकी लोग काफी खुश हुए। शहनाज के शो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कमेंट कर उनके शो के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।