Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bride Hot Dance Viral Video: 'मुझे नौलखा मंगा दे रे' गाने पर दुल्हन ने जमकर लचकाई कमर, देखे वायरल वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2022 03:12 PM (IST)

    Bride Hot Dance Viral Video शराबी फिल्म के गाने पर एक दुल्हन को जमकर डांस करते हुए देखा जा सकता हैl इसमें वह जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैl दुल्हन की वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किया हैl

    Hero Image
    Bride Hot Dance Viral Video: दुल्हन को शादी में डांस करते हुए देखा जा सकता हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Bride Hot Dance Viral Video: अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी के लोकप्रिय गाने मुझे नौलखा मंगा दे रे पर एक दुल्हन ने शानदार डांस किया हैl दुल्हन का डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl वीडियो में एक दुल्हन को शादी के गेटअप में गाने पर जमकर डांस करते हुए देखा जा सकता हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुल्हन का हॉट डांस देखकर वहां पर मौजूद लोग दंग रह गए

    दुल्हन का हॉट डांस देखकर वहां पर मौजूद लोग दंग रह गएl शादी पर एक नया चलन शुरू हो गया हैl अक्सर दूल्हा या दुल्हन को हिंदी फिल्मों के गाने पर डांस करते देखा जाता हैंl इस बीच इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें एक दुल्हन को शराबी फिल्म के गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Bridal lehenga (@bridal_lehenga_designn)

    दुल्हन का डांस इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है

    दुल्हन का डांस इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl इसे 900 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैl वहीं इस पर 18 कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने वीडियो पर दिल और आग की इमोजी शेयर की हैl वहीं कई लोगों ने बहुत सुंदर और शानदार जैसे कमेंट किए हैl दुल्हन का यह वीडियो जयमाला के बाद शूट किया गया हैl दरअसल दुल्हन के गले में एक वरमाला है और वह सुर्ख गुलाबी रंग के लहंगे में डांस करती नजर आ रही हैl दुल्हन का डांस देखकर वहां पर उपस्थित मेहमान काफी हैरान और दंग नजर आ रहे हैंl वीडियो को देखकर लगता है कि दुल्हन ने इस गाने पर डांस करने के लिए कई दिनों तक रिहर्सल भी की थीl

    फिल्म शराबी में अमिताभ बच्चन और जया प्रदा की अहम भूमिका थी

    फिल्म शराबी में अमिताभ बच्चन और जया प्रदा की अहम भूमिका थीl अमिताभ बच्चन और जया प्रदा पर ही यह गाना फिल्माया गया थाl यह उस जमाने का फेमस गाना थाl इसे आज भी काफी पसंद किया जाता हैl