Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म ‘पठान’ के सेट पर स्पॉट हुई दीपिका पादुकोण, देखें वायरल तस्वीरें

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jul 2021 01:35 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। इसी बीच सोशल मीडाय पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोंण की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिमसें दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें अभिनेता का आगामी फिल्म पठान के सेट की हैं।

    Hero Image
    Deepika Padukone spotted on the sets of film 'Pathan'.

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद अब स्थिति थोड़ी सामान्य के बाद एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंगों को शुरू कर दिया गया है। इसी बीच सोशल मीडाय पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोंण की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिमसें दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें अभिनेता का आगामी फिल्म पठान के सेट की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दावा किया गया है कि अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्म पठान के मुंबई स्थित सेट पर अभिनेता शाहरुख खान के साथ शुरू कर दी है। वायरल हो रही इन तस्वीरों में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण व्हाइट स्वेटशर्ट और फ्लेयर्ड पैंट में अपनी कार की ओर जाती हुई दिख रही हैं। तस्वीरों में उन्होंने एक बडे आकार का हैड बैग भी कैरी किया हुआ है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Fancy Crave (@fancy_crave89)

    बता दें कि हाल ही में खबरें आई थीं कि अभिनेता शाहरुख खान और जॉन अब्राहम ने मुंबई स्थित सेट पर फिल्म की शूटिंग को शुरू कर दिया है। उनका ये शूट 15 से 20 दिनों तक चलेगा। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोंण नजर आने वाली हैं। फिल्म के एक्शन सीन्स को दुबई जैसी शानदार लोकेशन पर शूट किया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। इस धमाकेदार एक्शन फिल्म को सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशन में बनाया जा रहा है।

    वहीं बात अगर अभिनेत्री दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही कबीर खान की स्पोर्ट ड्रामा फिल्म 83 में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम की कैप्टन कपिल देव की बायोपिक है, जिसमें उनके पति रणवीर सिंह मुख्य कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में दीपिका उनकी पत्नी रोमी देवी का रोल प्ले कर रही हैं। इसके अलावा वो एक अनटाइटल फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।

    वहीं बात अगर शाहरुख खान की बात करें तो वो इस फिल्म से लंबे वक्त बाद स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। इस पहले उन्हें साल 2018 में आई फिल्म जीरो में देखा गया था। उनकी ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं थी, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रैक ले लिया था।