Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट गाला स्किप कर Deepika Padukone निकलीं वेकेशन पर, एक्ट्रेस के बेबी बंप की तस्वीर ने खींचा ध्यान, वायरल हुई फोटो

    Updated: Tue, 07 May 2024 02:47 PM (IST)

    Deepika Padukone प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस के पास कुछ मजेदार प्रोजेक्ट्स हैं लेकिन इससे ज्यादा वो अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दीपिका के फैंस उन्हें इस साल के Met Gala में देखना चाहते थे लेकिन उनकी ये ख्वाहिश पूरी नहीं हुई। मेट गाला स्किप पर एक्ट्रेस वेकेशन पर निकली हैं जहां से उनकी एक फोटो वायरल हो रही है।

    Hero Image
    एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण. फोटो क्रेडिट- दीपिका पादुकोण इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मेट गाला (Met Gala 2024) में इंडियन सेलिब्रिटीज ने धूम मचाई है। मगर फैंस ने इस बार के इवेंट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को मिस किया। एक्ट्रेस बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रहीं दीपिका फिलहाल किसी नए प्रोजेक्ट या इवेंट का हिस्सा बनने में दिलचस्पी नहीं दिखाती नजर आ रही हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण 'सिंघम अगेन' और 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस को लेकर ये खबर आई थी कि वह मई के अंत तक फिल्मों से अपने हिस्से का काम खत्म कर ब्रेक लेना चाहती हैं। दीपिका अपनी पहली प्रेग्नेंसी को लेकर एक्साइटेड हैं। वह वर्क लाइफ से ब्रेक लेकर ज्यादा से ज्यादा टाइम पति रणवीर सिंह के साथ बिताना चाहती हैं।

    सोशल मीडिया पर छाई दीपिका की ये इमेज

    इन दिनों दीपिका पादुकोण लाइमलाइट से दूर रहने की कोशिश कर रही हैं। इस वजह से वह कम ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। लेकिन फैंस की पाखी नजर एक्ट्रेस के बेबी बंप पर पड़ ही जा रही है। दीपिका की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वो अपने हैंडसम हसबैंड के साथ नजर आ रही हैं।

    कूल लुक और दीपिका का बेबी बंप

    दीपिका सीढ़ियों से उतरती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपना कूल लुक, बालों का बन और आंखों पर चश्मा लगाकर पूरा किया है। इस तस्वीर में दीपिका का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Butterscotch Busy (@butterscotchbusy)

    दीपिका के पीछे ही व्हाइट आउटफिट में रणवीर सिंह भी हैं, जिन्होंने अपना चेहरा नीचे कर रखा है। कपल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, ये जानकारी सामने नहीं आई है कि फोटो किस जगह की है। लेकिन दीपिका की इस तस्वीर ने फैंस का दिन जरूर बना दिया है। 

    यह भी पढ़ें: 'लेडी सिंघम' के अवतार में फिर दिखी Deepika Padukone की झलक, रोहित शेट्टी ने बताया अपना असली हीरो

    comedy show banner
    comedy show banner