Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड के बाद दीपिका पादुकोण की हो गई थी ऐसी हालत, पहचानना था मुश्किल, कहा- 'ये सब उन दवाइयों और...'

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jan 2022 07:30 AM (IST)

    दीपिका पादुकोण को हाल ही में उनके पति और अभिनेता रणवीर सिंह के साथ स्पोर्ट्स-ड्रामा 83 में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म गहराइयां जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी भी उनके के साथ नजर आएंगे हैं।

    Hero Image
    Photo Credit : Deepika Padukone Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। को​रोना की तीसरी लहर का कहर इस एक बार फिर से पूरी दुनिया में छाया हुआ है। इसकी चपेट में अबतक कई सेलेब्स आ चुके हैं। इस साल कोविड पॉजिटिव सेलेब्स की लिस्ट में मधुर भंडारकर, सिंगर विशाल ददलानी, एक्ट्रेस कुब्रा सैत, अभिनेत्री त्रिशा, मिथिला पालकर और यूट्यूबर आशीष चंचलानी शामिल हैं। सभी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। लेकिन अगर कोरोना की दूसरी लहर की बात करें तो कई लोगों के लिए वो काफी डरावना साहिब हुआ था। उनमे से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी एक रहीं हैं। हाल ही में दीपिका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि कोविड पॉजिटिव होने के बाद उनकी क्या हालत हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

    दीपिका पादुकोण ने हाल ही में 'फिल्म कंपेनियन' के साथ एक इंटरव्यू में अपने कोविड पॉजिटिव के दौरान के अपने डरावने अनुभव को साझा किया है। उन्होंने बताया, 'कोविड के बाद का जीवन मेरे लिए बदल गया था क्योंकि शारीरिक रूप से मैं पूरी तरह से पहचानने के लायक नही रह गई थी। मुझे लगता है कि ऐसा उन दवाइयों और स्टेरॉयड की वजह से हुआ जो मुझे दिए गए थे। इसलिए कोविड बहुत अजीब था, आपका शरीर अलग महसूस करने लगता है। आपक दिमाग अलग महसूस करता है।'

    दीपिका पादुकोण ने आगे कहा कि उन्हें इस बीमारी से ज्यादा इसके आफ्टर इफैक्ट्स ने प्रभावित किया था। वह कहती हैं, 'मुझे लगा कि जब मुझे बीमारी थी तब भी ठीक था लेकिन उसके बाद, मुझे काम से दो महीने की छुट्टी लेनी पड़ी क्योंकि मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा था। मेरे लिए वह फेज बहुत ही कठिन था।'

    दीपिका ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि लॉकडाउन एक बहुत अलग था। हम सभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि हम पर क्या परेशानी आ पड़ी हैं। और यह समझने की कोशिश कर रहे थे कि इस नई लहर में अपने जीवन को कैसे नेविगेट किया जाए। लॉकडाउन-2 भी बहुत अलग था क्योंकि हर कोई मेरे परिवार में उस समय कोविड पॉजिटिव था, मैं खुद भी।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

    वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण को हाल ही में उनके पति और अभिनेता रणवीर सिंह के साथ स्पोर्ट्स-ड्रामा '83' में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म 'गहराइयां' जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी भी उनके के साथ नजर आएंगे हैं।