Deepika Padukone फैंस के बीच पठान का रिएक्शन देखने पहुंची गेटी थियेटर, शाह रुख ने भी की मुलाकात
पठान को लेकर दर्शकों में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। शाह रुख खान दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की स्टारर फिल्म पठान को देख हर कोई झूमता नजर आ रहा है। इसी बीच दीपिका पादुकोण रविवार शाम मुंबई के बांद्रा में स्थित गेटी गैलेक्सी थियेटर में पहुंची।

नई दिल्ली, जेएनएन। Deepika Padukone Gaiety Galaxy Theater: शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की स्टारर फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर जमकर झूम रही है। 6 दिन पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। तो वहीं भारत में पठान ने 250 करोड़ पार कर लिए हैं। दर्शकों में इस क्रेज को देख दीपिका पादुकोण रविवार शाम मुंबई के बांद्रा में स्थित गेटी गैलेक्सी थियेटर में जा पहुंची।
गेटी गैलेक्सी थियेटर में पहुंची दीपिका पादुकोण
पठान अपनी कमाई के मामले में रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बना नजर आ रही है। वहीं अब दीपिका पादुकोण पठान के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने फिल्म थियेटर पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। चेहरे पर मास्क और सर पर टोपी लगाए गाड़ी से निकलती हैं।
इस दौरान दीपिका की पूरी सुरक्षा का ख्याल रखा गया। सुरक्षाकर्मी उन्हें फैंस की भीड़ से बचाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस अपना जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
शाह रुख खान ने भी की फैंस से मुलाकात
एक तरह जहां दीपिका थियेटर पहुंची तो वहीं शाह रुख खान अपने बंगले 'मन्नत' की बालकनी में आकर फैंस को शुक्रिया कहा। एक्टर अचानक की बालकनी में आ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी फैंस के बार-बार हाथ जोड़े और बेशुमार प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया।
शाहरुख सबके आगे सिर झुकाकर थैंक यू बोल रहे थे और सजदा भी कर रहे थे। शाह रुख ने फैंस से मुलाकात की ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, “ मेहमान नवाजी पठान के घर पर...मेरे सभी मेहमानों को मेरा संडे प्यार से भर देने के लिए थैंक्यू, बहुत आभार और आपको ढेर सारा प्यार।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।