IIFA Awards 2019 : ग्रीन कारपेट पर पर्पल गाउन में दीपिका पादुकोण ने लूटी महफिल, देखें तस्वीरें
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स यानी IIFA अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है। मुंबई में आयोजित हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में बुधवार को बॉलीवुड सितारों के जमावड़ लग रहा।
नई दिल्ली, जेएनएन। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स यानी IIFA अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है। मुंबई में आयोजित हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में बुधवार को बॉलीवुड सितारों के जमावड़ लग रहा। सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सारा अली खान से लेकर रेखा तक, बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने आईफा में शिरकत की। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेसेज सभी एक से बढ़कर एक लग रहे थे। लेकिन जिस एक्ट्रेस ने सबसे ज्यादा आईफा की महफिल लूटी वो हैं दीपिका पादुकोण।
आईफा 2019 में शामिल होने दीपिका पर्पल कलर की गाउन में पहुंची थीं। उन्होंने हल्के बैंगनी रंग की लंबी सी गाउन पहनी हुई थी जिसमें बहुत ग्लैमरस लग रही थीं। वैसे दीपिका के इस लुक को देखकर आपको उनकी शादी के दौरान की तस्वीरें याद आ जाएंगी। एक्ट्रेस ने आईफा में कुछ-कुछ वैसा ही लुक रखा था जैसा उन्होंने अपने रिसेप्शन में रखा था। एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ सिर पर नेट का दुपट्टा कैरी किया था। जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण को पिछले 20 साल की सबसे बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। वहीं उनके पति रणवीर सिंह को पद्मावत के लिए बेस्ट एक्टर मेल का अवॉर्ड मिला है। आलिया भट्ट राज़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस को अवॉर्ड मिला है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
💜💜🙌🏻🙌🏻 Queen received a special award for the Best Actress Female for Chennai Express #iifa20 #iifa.
View this post on Instagram
IIFA Awards 2019 Winners Full List:
Best film- राज़ी
Best Actor, Female- आलिया भट्ट (राज़ी)
Best Actor, Male- रणवीर सिंह (पद्मावत)
Best Director- श्रीराम राघवन (अंधाधुन)
Best Supporting Actor, Female- अदिति राव हैदरी (पद्मावत)
Best Supporting Actor, Male- विक्की कौशल (संजू)
Music Direction- यो यो हनी सिंह, गुरु रंधावा और टीम
Playback Singer (Male)- अरिजीत सिंह (ए वतन)
Playback Singer (Female)- हर्षदीप कौर (दिलबरो)
Best Story- अंधाधुन
Best Debut, Female- सारा अली खान (केदारनाथ)
Best Debut, Male- इशान खट्टर (धड़क)
Lifetime Achievement Award- जगदीप
Best Actress in the past 20 years- दीपिका पादुकोण
Best Actor in the past 20 years- रणबीर कपूर
Best film of the past 20 years- कहो ना प्यार है
View this post on Instagram
आपको बता दें कि जोहान्सबर्ग, मैड्रिड, दुबई, कोलंबो, न्यूयॉर्क जैसे शहरों के बाद अब IIFA 2019 मुंबई में ही आयोजित किया गया। अवॉर्ड सेरेमनी को अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया। वहीं, सलमान खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ और सारा अली खान समेत कई हस्तियां ने परफॉर्म किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।